Petrol Diesel Rate: दिल्ली, मुंबई से लेकर कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल डीजल के दाम में तो कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि कच्चा तेल आज मामूली बढ़त के साथ बना हुआ है और कल ये 90 डॉलर से नीचे था पर आज 90 डॉलर से ऊपर के रेट पर बना हुआ है. देश में 4 महीने से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अपनी तरफ से वाहन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है पर रिटेल पेट्रोल डीजल के दाम में कोई कटौती नहीं की है. लिहाजा आज भी पेट्रोल और डीजल के रेट पहले के लेवल पर ही बने हुए हैं.


कच्चे तेल के दाम 
कच्चे तेल के दाम में आज वैसे तो तेजी देखी जा रही है पर ये 90 डॉलर प्रति बैरल के पास ही बना हुआ है. आज कच्चे तेल के दाम देखें तो ब्रेंट क्रूड 90.50 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 83.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है. 


देश के चार प्रमुख महानगरों में फ्यूल के रेट 


दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर 
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर 
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


आज उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल और डीजल 14-14 पैसे सस्ते हुए हैं. यहां पेट्रोल के रेट 14 पैसे घटकर 96.65 रुपये लीटर पर आ गए हैं और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.


अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट जानें
नोएडा- में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद- में 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
पटना- में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर


इस तरह चेक करें अपने शहर के पेट्रोल डीजल रेट
अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस को चेक करना चाहते हैं तो इसे आप SMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. आपको पेट्रोल-डीजल का प्राइस पता चल जाएगा.


ये भी पढ़ें


Neha Narkhede: देश की सबसे युवा सेल्फ-मेड बिजनेस वुमन आंत्रप्रेन्योर बनी नेहा नरखेड़े, अमीरों की लिस्ट में हुईं शामिल


Honda Overpay Staff Bonus: होंडा ने पहले अपने कर्मचारियों को भेजा बोनस, अब मांग रही है वापस; जानें पूरा मामला