Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की चाल आज फिर तेजी के साथ ही आगे बढ़ती दिख रही है. बाजार की ओपनिंग होते ही निफ्टी ने ऑलटाइम हाई लेवल पार कर नया शिखर बनाया. वहीं मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड ऊंचाई से बाजार को सपोर्ट मिलता दिख रहा है. मिडकैप इंडेक्स अब 45,000 के पास जा रहा है और इसने 44900 का लेवल पार कर लिया है.

आज इन लेवल पर खुला बाजार

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 92.15 अंकों के उछाल के साथ 70,020 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 21.45 अंक या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 21,018 के लेवल पर खुला है. 

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और सिर्फ 8 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. टॉप गेनर्स में टाटा स्टील 0.92 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.91 फीसदी और आईटीसी 0.90 फीसदी की बढ़त पर हैं. पावरग्रिड 0.78 फीसदी तो बजाज फाइनेंस 0.71 फीसदी ऊपर हैं और एमएंडएम में 0.67 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही है.

NSE निफ्टी की कैसी है तस्वीर

निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 12 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में एचडीएफसी लाइफ 2.35 फीसदी, बजाज ऑटो 1.88 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.66 फीसदी ऊपर बने हुए हैं. ग्रासिम और एसबीआई लाइफ के शेयर 1.62-1.62 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

बैंक निफ्टी में दिखी तेजी- मिडकैप में भी ऑलटाइम उछाल

बैंक निफ्टी आज करीब 110 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. आज मिडकैप इंडेक्स 175.90 अंक या 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 44905 पर ट्रेड करता दिखा जो इसका ऑलटाइम हाई लेवल है. निफ्टी में केवल आईटी इंडेक्स में गिरावट है और ये लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. बाजार खुलने के आधे घंटे बाद आईटी भी हरे निशान में लौट आया जबकि केवल रियलटी इंडेक्स में मामूली गिरावट बनी हुई है.

बाजार के चढ़ने वाले शेयर

एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो देखें तो मार्केट ओपनिंग के समय कुल 1961 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 299 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बीएसई पर 185 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 39 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है. बाजार खुलने के आधे घंटे बाद बीएसई पर 2115 शेयर बढ़त पर हैं, 884 शेयरों में गिरावट है और 99 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है.

प्री-ओपनिंग में रही बाजार की चाल

बाजार की प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 21.90 अंक या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 21019 के लेवल पर था. बीएसई का सेंसेक्स 75.63 अंक या 0.11 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 70004 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 

ये भी पढ़ें

Flight Cancel Rules: फ्लाइट हुई लेट या कैंसिल तो सिर्फ रिफंड नहीं, मिलेंगी ये सब सुविधाएं, DGCA ने दी नियमों की जानकारी