Stock Market Opening: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार (Share Market) ने आज हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 55.53 अंकों की बढ़त के साथ 58,719.86 खुला. वहीं, निफ्टी (NSE NIfty) 22.75 अंकों की तेजी के साथ 17,526.10 के लेवल पर ओपनिंग की है. 


ग्लोबल मार्केट में मिलेजुले संकेत
एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझान देखने को मिल रहे हैं. निक्केई, हैंगसैंग, ताइवान, कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा जकारता और सेट कम्पोजिट हरे निशान में है. वहीं, सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में आज 0.37 फीसदी की तेजी है. अमेरिकी बाजारों में नैस्डेक लाल निशान में नजर आ रहा है. 


गिरावट वाले शेयर्स
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज 9 स्टॉक लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा 21 शेयर्स हरे निशान में है. आज रिलायंस टॉप लूजर है. इसके अलावा इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और नेस्ले समेत कई शेयर्स लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा 


टॉप गेनर्स स्टॉक
इसके अलावा तेजी वाले स्टॉक्स की बात करें तो आज भारती एयरटेल के शेयर्स टॉप गेनर हैं. एयरटेल के शेयर्स 1.76 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा सन फार्मा, NTPC, पॉवरग्रिड, एचसीएल टेक, टीसीएस, एसबीआई, एक्सिस बैंक, HDFC Bank, LT, ICICI Bank, Bajaj Auto, ITC समेत 21 शेयर्स में तेजी है. 


सेक्योरियल इंडेक्स में है तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो आज सिर्फ मेटल लाल निशान में दिखाई दे रहा है. इसके अलावा बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में भी तेजी है. 


यह भी पढ़ें: 
खुशखबरी, जल्द सस्ता हो जाएगा Petrol-Diesel! सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, चेक कर लें आज क्या है 1 लीटर का दाम?


निवेशकों को लग सकता है बड़ा झटका! बिटकॉइन समेत सभी करेंसी को बैन कर सकती है सरकार, इसी सत्र में आएगा बिल