Stock Market Live Updates: 10 दिन की तेजी के बाद आज 264 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी आई गिरावट

शेयर बाजार में आज काफी उतार चढ़ाव कारोबाकर देखा जा रहा है. इस समय सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. आज सुबह मार्केट की प्री-ओपनिंग से ही साफ था कि स्टॉक मार्केट की चाल आज भी तेज रहने वाली है. सेंसेक्स प्री-ओपनिंग में ही 272 अंकों की उछाल के साथ और निफ्टी में भी 75 पॉइंट्स की तेजी दर्ज की गई.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 06 Jan 2021 06:28 PM

बैकग्राउंड

Stock Market Live: शेयर बाजार में बुल रन जारी है और आज भी ग्लोबल संकेत मजबूत हैं. शुरुआती कारोबार यानी प्री-ओपनिंग सेशन में ही सेंसेक्स 272.63 अंक के उछाल के...More

शेयर बाजार में पिछले 10 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर आज विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और इन्फोसिस की अगुवाई में यह गिरावट आई. आज बीएसई सेंसेक्स 263.72 अंक लुढ़ककर 48,174.06 अंक और एनएसई निफ्टी 53.25 अंक की गिरावट के साथ 14,146.25 अंक पर बंद हुआ.