STOCK MARKET Updates: बजट के दिन बाजार में बंपर उछाल, 48600 के स्तर पर सेंसेक्स बंद, निफ्टी 700 अंक तेज

Budget 2021 Stock Market Live Updates: आज बजट पेश होने के दौरान और उसके बाद से ही शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला है. 1671 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 47957 पर पहुंच गया है. स्क्रैपेज पॉलिसी ऐलान के बाद ऑटो शेयर में इजाफा देखने को मिला.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 01 Feb 2021 03:49 PM

बैकग्राउंड

Budget 2021 Stock Market Live Updates: देश का बजट आज पेश होने जा रहा है और सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण लोगों की उम्मीदों वाला बजट पेश करेंगी....More

बजट के दिन सेंसेक्स का हाई 48764.40 अंक रहा. वहीं निफ्टी का हाई 14336.35 अंक रहा.