Stock Market Updates: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स आया 50 हजार के स्तर के नीचे

Sensex Crosses 50,000: भारतीय शेयर बाजार ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है. सेंसेक्स ने 50,000 का स्तर पार कर लिया है. देश के स्टॉक एक्सचेंज के इतिहास में पहली बार ये मुकाम आया है और निवेशकों के लिए ये मौका शानदार है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 21 Jan 2021 04:00 PM

बैकग्राउंड

STOCK MARKET: भारतीय शेयर बाजार ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है. सेंसेक्स ने 50,000 का स्तर पार कर लिया है. देश के स्टॉक एक्सचेंज के इतिहास में पहली बार...More

सेंसेक्स आज पहली बार 50 हजार के पार हुआ. हालांकि सेंसेक्स की क्लोजिंग 50 हजार के स्तर के नीचे गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स 167.36 अंकों की गिरावट के साथ 49624.76 अंक पर हुई. वहीं निफ्टी 54.35 अंक गिरकर 14590.35 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 50184.01 का हाई बनाया. वहीं निफ्टी ने 14753.55 का हाई बनाया.