Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों सतर्क नोट पर खुले. विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मुनाफावसूली के चलते निवेशक अलर्ट मोड पर नजर आए. सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 29.58 अंक या 0.04 परसेंट की गिरावट के साथ 84,374.88 पर और निफ्टी 25.85 अंक या 0.10 परसेंट लुढ़ककर 25,852.00 पर खुला. इस दौरान लगभग 1403 शेयरों में तेजी, 992 शेयरों में गिरावट देखी गई. जबकि 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Continues below advertisement

किन सेक्टर्स में देखी गई तेजी? 

31 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रूख देखने को मिला. निफ्टी एफएमसीजी (0.34 परसेंट ऊपर), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.22 परसेंट ऊपर), ऑटो (0.21 परसेंट ऊपर) और ऑयल एंड गैस (0.09 परसेंट ऊपर) में खरीदारी देखी गई, जबकि आईटी, मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी मामूली बढ़त दर्ज की गई. दूसरी ओर, हेल्थकेयर (0.22 परसेंट की गिरावट), मेटल (0.11 परसेंट की गिरावट) और रियल्टी (0.09 परसेंट की गिरावट) शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा.

दरअसल, गुरुवार को दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच सिर्फ एक ही साल के लिए रेयर अर्थ्स और क्रिटिकल मिनरल्स पर समझौता हुआ. इससे निवेशकों को कुछ हद तक निराशा हुआ. हालांकि, चीनी सामानों के आयात पर टैरिफ को 57 परसेंट से घटाकर 47 परसेंट कर दिए जाने से निवेशकों को राहत भी मिली है क्योंकि इससे ट्रेड रिलेटेड टेंशन में कमी आई है.

Continues below advertisement

वैश्विक बाजारों का क्या है हाल? 

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई. नैस्डेक कंपोजिट  377.33 अंक या 1.57 परसेंट की गिरावट के साथ 23,581.14 पर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी 500 68.25 अंक या 0.99 परसेंट लुढ़ककर 6,822.34 पर आ गया. डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 109.88 अंक या 0.23 परसेंट नीचे आकर 47,522.12 के लेवल पर पहुंच गया.

हालांकि, इस दौरान एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई. ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात के बीच जापान का निक्केई 1 परसेंट से ज्यादा चढ़कर नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. इसी तरह से टॉपिक्स भी 0.79 परसेंट उछलकर एक नए शिखर को छू लिया. दक्षिण कोरिया का कोस्पी पिछले सेशन में रिकॉर्ड हाई लेवल को छूने के बाद 0.19 परसेंट तक गिर गया, जबकि कोस्डैक 0.47 परसेंट तक बढ़ा. ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.45 परसेंट की बढ़त के साथ खुला.

ये भी पढ़ें: 

इस महारत्न कंपनी के शेयर के पीछे भागे निवेशक, महज एक साल में तीन गुना बढ़ा मुनाफा; रेवेन्यू भी दमदार