Stock Market Update On 21th January 2022: इस हफ्ते लगातार चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स फिर से आज 59,000 अंकों के नीचे जा लुढ़का. निवेशकों के द्वारा की गई मुनाफावसूली के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 427 अंकों की गिरावट के साथ 59,037 अंकों पर बंद हुआ तो निफ्टी 140 अंकों की गिरावट के साथ 176417 अंकं पर बंद हुआ. हालांकि निचले स्तरों से बाजार ने रिकवरी की है क्योंकि एक वक्त सेंसेक्स 840 अँक और निफ्टी 272 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था. माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में गिरावट की बड़ी वजह ओमिक्रोन मामलों में बढ़ोतरी, विदेशी निवेशकों की बिकवाली रही है.
22 शेयर्स लाल निशान में हुए बंदसेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज 8 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 22 शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. हिंदुस्तान लीवर आज के ट्रेडिंग सेशन में सबसे बड़ा गेनर रहा है तो बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई.
लाल निशान में बंद हुए ये शेयर्सबजाज फिनसर्व के अलावा इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फाइनैंस, एक्सिस बैंक, लार्सन, एसबीआई, विप्रो, टाईटन, एलसीएल टेक, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी, एसबीआई, आईटीसी, टाइटन के शेयर में गिरावट देखी गई.
तेजी वाले शेयर्स आज के कारोबार के बाद तेजी वाले शेयर्स की बात करें तो हिंदुस्तान लीवर टॉप गेनर की लिस्ट में रहा है. हिंदुस्तान लीवर 2.95 फीसदी, पावर ग्रिड का शेयर 0.12 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.88 फीसदी, नेस्ले 1.31 फीसदी, एचडीएफसी 1.01 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.26 फीसदी, टीसीएस 0.13 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हालसेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टरों में गिरावट रही है. आज के कारोबार के बाद बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, ऑटो, स्मॉल कैप और मिड कैप सभी गिरावट के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें