ICICI Bank FD Rates: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposits)के तौर पर बैंक में गाढ़ी कमाई रखने वालों को सौगात दी है. आईसीआईसीआई बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. बैंक के एफडी पर नई दरें 20 जनवरी 2022 से लागू मानी जाएगी. 


आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट के मुताबिक अब वो 7 से 29 दिनों के मैच्योरिटी वाले एफडी पर 2.50 फीसदी, 30 से 90 दिनों के एफडी पर 3 फीसदी, 91 दिनों से 184 दिनों के एफडी पर 3.5 फीसदी, और 185 दिन से 1 साल तक के एफडी पर 4.40 फीसदी ब्याज दर देगा. एक साल से लेकर 389 दिनों के एफडी पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा. आईसीआईसीआई बैंक 5 साल से लेकर 10 सालों तक के एफडी पर 5.60 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं टैक्स बेनेफिट वाले 5 साल के एफडी पर 5.45 फीसदी ब्याज मिलेगा. 


सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक ने सीनियर सिटीजन्स ( Senior Citizen) को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देने का फैसला किया है. सभी टेनर के एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक सीनियर सिटीजन्स को आधा फीसदी ( 0.50%) ज्यादा ब्याज देगा. सीनियर सिटीजन्स को 7 से 29 दिनों के मैच्योरिटी वाले एफडी पर 3 फीसदी, 30 से 90 दिनों के एफडी पर 3.50 फीसदी, 91 दिनों से 184 दिनों के एफडी पर 4 फीसदी, और 185 दिन से 1 साल तक के एफडी पर 4.90 फीसदी ब्याज दर देगा. एक साल से लेकर 389 दिनों के एफडी पर 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. आईसीआईसीआई बैंक 5 साल से लेकर 10 सालों तक के एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं टैक्स बेनेफिट वाले 5 साल के एफडी पर 5.95 फीसदी ब्याज मिलेगा. 


ICICI Bank गोल्डन ईयर्स एफडी स्कीम
आईसीआईसीआई बैंक ने ऐलान किया है कि 5 साल से 10 साल के एफडी कराने पर सीनियर सिटीजन्स को आधा फीसदी ( 0.50%) ज्यादा ब्याज के अलावा उन्हें 0.25 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. ये पुराने एफडी को रिन्यू कराने या फिर नया एफडी दोनों पर ही लागू होगा. आवेदन करने की अवधि 20 मई 2020 से लेकर 8 अप्रैल 2022 है. 


प्रीमैच्योर विथड्राल पर पेनल्टी
आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक गोल्डन ईयर्स एफडी रेट्स स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट समय सीमा से पहले तोड़ने पर पेनल्टी देना होगा. 1.25 फीसदी का पनेल्टी अदा करना होगा. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: भारी गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 59,000 के नीचे, Nifty 17600 के करीब


WhatsApp से ऐसे करें सुरक्षित UPI Payment, कंपनी ने दी जानकारी, आप भी जानें पूरा प्रोसेस