Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज भी तेजी जारी रही है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 60,600 के ऊपर रहने में कामयाब रहा है. आज सेंसेक्स 221.26 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 60,616.89 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी कारोबार के दौरान 18000 के पार निकल गई. निफ्टी-50 आज 52.45 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 18,055.75 के लेवल पर बंद हुआ है. 


टॉप गेनर और टॉप लूजर
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में 12 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं, 18 शेयर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद HCL Tech 4.30 फीसदी की तेजी के साथ 1344 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, टाटा स्टील 2.97 फीसदी लुढ़ककर 1134 के लेवल पर बंद हुआ है. 


टॉप गेनर स्टॉक्स 
तेजी वाले शेयर्स की लिस्ट में HDFC, TechM, TCS, Reliance, सन फार्मा, एसबीआई, HDFC Bank, नेस्ले इंडिया, एलटी, एनटीपीसी, इंफोसिस, मारुति, एक्सिस बैंक, पॉवर ग्रिड, विप्रो और एमएंडएम के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए.


गिरावट वाले शेयर्स 
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो बजाज फिनसर्व, आईटीसी, कोटक बैंक, डॉ रेड्डी, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टाइटन और ICICI Bank के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए. 


सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, प्राइवेट बैंक, निफ्टी रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी देखने को मिली थी. वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, FMCG और ऑटो सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:
Multiple Accounts: जरूरी खबर! आपने भी एक से ज्यादा अकाउंट खुलवा रखे हैं तो आज ही करवा दे बंद, हो सकता है बड़ा नुकसान


JSY Scheme: शादीशुदा महिलाओं के खाते में केंद्र सरकार ट्रांसफर करेगी 3600 रुपये, आप भी फटाफट कर दें अप्लाई, जानिए कैसे?