Jabalpur News: ट्रेन से यात्रा कर जबलपुर आने वाले ऐसे हर यात्री की रेलवे स्टेशन पर कोरोना की जांच होगी, जिनमें सर्दी-खांसी के थोड़े से भी लक्षण दिखाई देंगे. यह निर्णय कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं रेल अधिकारियों की बैठक में लिया गया. सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण वाले रेलयात्रियों के कोरोना टेस्ट सैंपल लेने के लिए मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और छह, साथ ही मदनमहल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर सुविधा केन्द्र खोले जायेंगे.


कोरोना वैक्सीनेशन की सॉफ्ट या फोटो कॉपी रखना अनिवार्य


कलेक्टर शर्मा ने बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये रेल अधिकारियों से सभी एहतियात बरतने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि रेल से यात्रा करने वालों तथा रेलवे स्टेशन पर हर व्यक्ति के लिये मास्क पहनना अनिवार्य किया जाये. किसी भी व्यक्ति को रेल्वे स्टेशन के भीतर मॉस्क के बिना प्रवेश की अनुमति न दी जाये. जो भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखाई दे उस पर तत्काल जुर्माने की कार्रवाई की जाये. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रेलवे द्वारा यात्रियों को यात्रा के दौरान अपने साथ संपूर्ण वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी या छायाप्रति अनिवार्य रूप से रखने की सलाह भी दी जाये.


कलेक्टर ने सभी का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने की दी सलाह


कलेक्टर ने रेल अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित कर ले कि सभी रेल कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हो. इसी तरह रेलवे स्टेशन पर खान-पान की सामग्री बेचने वाले सभी वेंडर, कुली का काम करने वाले, ऑटो रिक्शा और साइकिल रिक्शा चालकों का भी संपूर्ण वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने रेल अधिकारियो को रेलवे स्टेशन के आस-पास घूमने वाले 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिये भी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष अभियान प्रारंभ करने की बात कही.


बैठक में लिए गए कई अन्य फैसले


बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रेल अधिकारियों को 50 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाने का आग्रह भी किया. साथ ही रेलवे अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिये आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने की अपेक्षा भी व्यक्त की. बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक संजय विश्वास, अपर मण्डल रेल प्रबंधक दीपक गुप्ता और अभितोज वल्लभ, जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, रेलवे हॉस्टपिटल के सीएमएस डॉ. आर.एम. मिश्रा और आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें-


Indore Kidnapping: फिल्मी स्टाइल में बच्चे का अपहरण कर जमकर की शॉपिंग, दुकानवाले ने पैसे मांगे तो...


Corona in Ujjain: उज्जैन के डीएम ने लोगों को किया आगाह, कहा- आ गई है तीसरी लहर, बिना मास्क ना निकलें