Stock Market Closing: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. आज भी दिनभर बाजार में बिकवाली हावी रही. बुधवार को कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स करीब 145.37 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 57,996.68 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 30.25 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17,322.20 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


कौन रहा टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार के बाद 6 कंपनियों के शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 24 कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट हावी रही है. आज के कारोबार के बाद एसबीआई टॉप लूजर रहा है. एसबीआई के शेयर में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही, जिसके बाद यह स्टॉक 514 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, टॉप गेनर में भारती एयरटेल शामिल रहा. भारती एयरटेल के शेयर्स 1.13 फीसदी चढ़े.


गिरावट वाले शेयर्स
गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में एसबीआई के अलावा ICICI Bank, Tata Steel, NTPC, अल्ट्रा केमिकल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एलटी, मारुति, पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाइटन, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, रिलायंस, HDFC Bank, ITC, TCS, टेक महिंद्रा और विप्रो के स्टॉक्स भी लाल निशान में बंद हुए.


बढ़त वाले सेक्टर्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार के बाद फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 


बिकवाली वाले सेक्टर्स
इसके अलावा कई सेक्टर में बिकवाली रही. आज के गिरावट वाले सेक्टर की लिस्ट में प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो और निफ्टी बैंक लाल निशान में क्लोज हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: 
Bappi Lahiri: Gold के शौकीन बप्पी लहरी अपने पीछे छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति, जानें कितना है सोने का कलेक्शन


SBI Mutual Fund IPO: एसबीआई म्यूचुअल फंड लेकर आ रही अपना आईपीओ, एक बिलियन डॉलर जुटाने की है तैयारी, जानें डिटेल्स