Bappi lahiri Age: अपने गोल्ड पहनने और गानों के लिए फेमस बप्पी लहरी (bappi lahiri son) का आज निधन हो गया है. वह 69 वर्ष के थे और उन्होंने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. बप्पी दा ने कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए. इसके अलावा म्यूजिक की इंडस्ट्री में बप्पी दा को डिस्को किंग के नाम भी जाना जाता था. मिथुन चक्रवर्ती के डांस को आवाज देने का काम भी इन्होंने ही किया था. आइए आपको बताते हैं कि बप्पी दा कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक थे.


आज हम आपको बताते हैं कि बप्पी दा के पास कितनी कारें, कितना गोल्ड और कितने करोड़ का फंड था. वह अपने जाने के बाद पीछे कितने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं.


मुंबई में है आलीशान घर
उनके मकान की बात करें तो बप्पी दा के पास मुंबई में आलीशान घर है, जिसको उन्होंने करीब साल 2001 में खरीदा था और आज मार्केट में इसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये मानी जा रही है. 


टेस्ला तक की कार कलेक्शन में शामिल
अगर लग्जरी कारों की बात की जाए तो उनको गाड़ियों का भी काफी शौक था. उनके पास दुनिया की 5 सबसे बेहतरीन कारें हैं. उनके कार कलेक्शन में BMW से लेकर टेस्ला तक की कारें शामिल हैं. Tesla X मॉडल की कीमत करीब 55 लाख रुपये है. 


गोल्ड को मानते थे लकी
अगर गोल्ड की बात की जाए तो बप्पी दा के पास सोने का कलेक्शन भी काफी माना जाता है. उनको हमेशा ही 7-8 गोल्ड चेन पहने हुए देखा जाता था. वह अमेरिकी पॉप स्टार एल्विस प्रेसली से प्रभावित थे. एल्विस प्रेसली अपने कॉन्सर्ट के समय सोना पहनते थे, जिसके बाद बप्पी लहरी ने भी इसको पहनना शुरू किया और सोना पहनना को वह काफी लकी मानते थे. 


कितना है सोना
साल 2014 में चुनाव के दौरान किए गए खुलासे के मुताबिक, बप्‍पी दा के पास 750 ग्राम सोने के आभूषण थे. हालांकि, काफी संभावना है कि अब तक इसमें और इजाफा हो चुका होगा. इसके अलावा उनकी पत्नी चित्रानी के पास 967 ग्राम सोना है और 8.9 किलोग्राम चांदी है.


22 करोड़ की है संपत्ति
बप्पी दा की अगर इनकम की बात करें तो वह एक घंटे के लाइव परफॉरमेंस के 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करते थे. इसके अलावा मूवी में गाने के लिए वह करीब 8 से 10 लाख रुपये तक चार्ज करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सालाना कमाई करीब 2.2 करोड़ रुपये थी और वह अपने पीछे करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं. इसके अलावा पर्सनल इनवेस्टमेंट 11.3 करोड़ रुपये का है. 


यह भी पढ़ें: 
Indian Railways: राजस्थान आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, जानें क्या आपकी ट्रेन तो नहीं हुई रद्द, पढ़ें पूरी खबर


SBI Mutual Fund IPO: एसबीआई म्यूचुअल फंड लेकर आ रही अपना आईपीओ, एक बिलियन डॉलर जुटाने की है तैयारी, जानें डिटेल्स