Aadhaar Card Download: आधार कार्ड (aadhaar card) हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है. आज के समय में आधार कार्ड के जरिए हम अपने घर से लेकर बैंक तक का सभी काम आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी सेवाओं का फायदा लेने के लिए भी आधार की जरूरत होती है. ऐसे में आपके आधार का अपडेट होना जरूरी है, लेकिन कई बार आपको आधार अपडेशन के लिए बहुत ज्यादा पैसा देना पड़ता है तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि UIDAI किस काम के लिए कितने रुपये चार्ज करता है-


UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने अपने ऑफिशिल ट्विटर हैंडिल पर इस बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि अगर कोई भी एजेंसी आधार से जुड़ी किसी भी फ्री सर्विस के लिए चार्ज लेती है तो UIDAI इसके सख्त खिलाफ है. 



फ्री में मिलती हैं ये सुविधा
UIDAI के मुताबिक, अगर आपको अपने आधार के किसी भी तरह का डेमोग्राफिक अपडेट कराना है तो इसके लिए आपको 50 रुपये चार्ज देना होगा. वहीं, बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको 100 रुपये चार्ज देना होता है. वहीं, आधार एनरोलमेंट और बच्चों के लिए जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट पर कोई भी चार्ज नहीं देना होता है. यह पूरी तरह से फ्री है.


आप कर सकते हैं शिकायत
अगर कोई भी सेंटर या फिर एजेंसी आपसे एक्सट्रा चार्ज लेती है तो UIDAI इसके सख्त खिलाफ है. आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. आधार से जुड़े अपडेट के लिए वसूले जाने वाले ज्यादा पैसे की शिकायत के लिए आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं या uidai.gov.in पर भी जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 
Multibagger Stocks: इस स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख बन गए 71 लाख, जानें कैसे?


PM Kisan Scheme: जिन किसानों को अभी तक नहीं मिली 10वीं किस्त, इस तारीख को सभी के खाते में हो जाएंगी ट्रांसफर