Stock Market Closing: शेयर बाजार में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज मामूली गिरावट पर क्लोजिंग हुई है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में प्राइवेट बैंकिंग और पीएसयू बैंक सेक्टर में अच्छी खरीदारी रही है.
किस लेवल पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टीमंगलवार को कारोबार के बाद सेंसेक्स 20.86 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 58,136.36 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 5.40 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 17,345.45 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
किन स्टॉक्स में आई बिकवाली?सेंसेक्स के टॉप-30 में से 16 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज टेक महिंद्रा टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा HDFC, HDFC Bank, LT, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, ICICI bank, डॉ रेड्डी, इंफोसिस, अल्ट्राकेमिकल, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, सन फार्मा, विप्रो और टाइटन के शेयर्स में बिकवाली रही है.
किन शेयर में रही तेजीइसके अलावा आज के टॉप गेनर स्टॉक्स की लिस्ट में इंडसइंड बैंक रहा है. आज इंडसइंड का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है. वहीं, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, मारुति, एचयूएल, पॉवर ग्रिड, एसबीआई, कोटक बैंक, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, विप्रो और रिलायंस समेत सभी में तेजी रही है.
किन सेक्टर का रहा कैसा हाल?सेक्टोरियल इंडेक्स आज मिलेजुले कारोबार के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस, रियल्टी, मेटल, मीडिया, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में बिकवाली हावी रही है. ये सभी सेक्टर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर भी तेजी के साथ बंद हुए हैं.
PIB Fact Check: घर पर मोबाइल टावर लगवाने पर मिलेंगे 30 लाख और 25 हजार सैलरी? जानें वायरल मैसेज की सच