Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पूरे दिन के ट्रेडिंग सेशन के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स 152.18 अंक यानी 0.29 फीसदी फिसलकर 52,541.39 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 39.95 अंक यानी 0.25 फीसदी गिरकर 15,692.15 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


सेंसेक्स के टॉप-16 शेयर्स में रही गिरावट
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 16 शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इसके साथ ही 14 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद NTPC के शेयर्स टॉप लूजर रहे. इसके अलावा इंफोसिस, रिलायंस, एचयूएल, विप्रो, टेक महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, सन फार्मा, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टीसीएस, HDFC Bank, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. 


हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स 
इसके अलावा हरे निशान में बंद होने वाले शेयर्स की बात करें तो इसमें बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहा है. इसके शेयर में आज 4.24 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एलटी, एसबीआई, एशियन पेंट्स, मारुति, एमएंडएम, डॉ रेड्डी, ICICI Bank, HDFC, अल्ट्रा केमिकल, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए. 


कैसा रहा सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल?
सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मिलाजुला कारोबार हो रहा है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, आईटी और FMCG सेक्टर में आज भी बिकवाली हावी रही है. 


यह भी पढ़ें:
LPG Gas Connection Price Hike: नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, देने होंगे इतने पैसे


LIC Share Price: एलआईसी के शेयर में गिरावट पर लगी ब्रेक, निचले स्तरों से आई रिकवरी