UP News: अमरोहा (Amroha) के गजरौला इलाके में नेशनल हाइवे (National) पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. सोमवार शाम हुई इस घटना में सब-इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र (50) की मौत हो गई. दिल्ली के हरिनगर थाने में तैनात में सुभाष अगवा हुई एक किशोऱी (17) को छुड़ाकर बरेली (Bareilly) से वापस ले जा रहे थे. इस घटना में लड़की, उसके रिश्तेदार और एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हुए हैं. तीनों को अमरोहा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि सब-इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 


नेशनल हाइवे-24 पर हुई इस दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उधर, गजरौला के एसएचओ राजेश तिवारी ने बताया कि हमने दिल्ली पुलिस को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है. किशोरी को मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.


Rahul Gandhi से पूछताछ पर अखिलेश यादव का तंज, गढ़ दी ED की नई परिभाषा, जानें- और क्या कहा


सोमवार को ही छापेमारी में बचाई गई थी लड़की


वहीं, दिल्ली के हरिनगर एसएचओ ने भी घटना की पुष्टि की है. उन्होंने लड़की के अगवा होने से लेकर दुर्घटना तक की पूरी बात बताई. एसएचओ, हरिनगर ने बताया कि लड़की का कुछ दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था. लड़की के परिवार ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जांच के दौरान आरोपी का लोकेशन बरेली का मिला था. इसके बाद सब-इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र और हेड कॉन्स्टेबल के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन किया गया. इस टीम ने बरेली पहुंचकर सोमवार सुबह छापेमारी की और लड़की को बरामद कर लिया. वे उसे दिल्ली लेकर आ ही रहे थे कि रास्ते में दुर्घटना हो गई.


ये भी पढ़ें -


Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम पर उठे सवाल तो BJP सांसद वरुण गांधी ने किया ये ट्वीट, पूछा- आपकी क्या राय है?