Stock Market Closing: कल की सपाट क्लोजिंग के बाद मंगलवार को बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज सुबह से ही मार्केट में बिकवाली हावी है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 508.62 अंक यानी 0.94 फीसदी फिसलकर 53,886.61 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 157.70 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के बाद 16,058.30 के लेवल पर बंद हुआ है. 


सिर्फ 3 कंपनियों के शेयर्स हरे निशान में बंद
आज सेंसेक्स के 30 में से ज्यादातर स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के बाद एनटीपीसी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर्स सिर्फ हरे निशान में बं हुए हैं. इसके अलावा सभी कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट रही है. 


लाल निशान में बंद होने वाले शेयर्स
इसके अलावा अगर गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट देखें तो इंफोसिस टॉप लूजर रहा है. साथ ही नेस्ले इंडिया, पॉवर ग्रिड, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एमएंडएम, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, टाइटन, अल्ट्रा केमिकल, ICICI Bank, टाटा स्टील, मारुति, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डी, आईटीसी समेत सभी कंपनियों के स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. 


सेक्टोरियल इंडेक्स भी फिसले
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज सिर्फ निफ्टी रियल्टी सेक्टर में खरीदारी रही. इसके अलावा सभी में बिकवाली हावी रही है. ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी सभी में गिरावट रही है. 


यह भी पढ़ें:
Covid Vaccine: आपके भी लगी है कोरोना की वैक्सीन तो जानें किन लोगों को मिलेंगे 5000 रुपये? सरकार ने दी जानकारी!


ITR Filing: दो सालों से बढ़ती रही है इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख, क्या इस साल भी बढ़ेगी डेडलाइन?