Stock Market Closing 10th March 2022: पांच राज्यों के विधानसभा नतीजों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के गदगद शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. लगातार तीसरे कारोबारी सेशन में भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 844 अंकों की तेजी के साथ 55 हजार अंक के ऊपर  55,491 पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 251 अंकों की तेजी के साथ 16,596 अंकों पर बंद हुआ है. 


शेयर बाजार में आज सभी सेक्टरों में खरीदारी देखी गई. बैंकिंग सेक्टर, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी. केवल आईटी सेक्टरों के शेयरों में थोड़ी बिकवाली नजर आई है. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से 27 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए है. जबकि 3 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 44 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.


चढ़ने वाले शेयर
एचयूएल 5.17 फीसदी, टाटा स्टील 4.27 फीसदी, एसबीआई 3.70 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.28 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.05 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.94 फीसदी, नेस्ले 2.62 फीसदी, मारुति 2.51 फीसदी, लार्सन 2.18 फीसदी, एचडीएफसी 2.03 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.71 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है


गिरने वाले शेयर्स 
टेक महिंद्रा 1.28 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.78 फीसदी, टीसीएस 0.36 फीसदी, ओएनजीसी 0.60 फीसदी, कोल इंडिया 4.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. 


ये भी पढ़ें : 


Crude Oil Price: भारत के लिए राहत की खबर, कच्चे के दामों में आई 13 फीसदी की बड़ी गिरावट


Morgan Stanley On Sensex: मार्गन स्टैनले की भविष्यवाणी, साल के अंत तक 75,000 के आंकड़े को छू सकता है सेंसेक्स