Stock Market Closing On 17th January 2023: मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए शुभ रहा है. निवेशकों की खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. एफएमसीजी आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी रही. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 563 अंकों के उछाल के साथ 60,655 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 160 अंकों की तेजी के साथ 18,055 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के कारोबारी सत्र में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, मेटल्स, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. जहकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मीडिया, फार्मा सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी बिकवाली देखी गई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 तेजी के साथ तो 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 38 शेयर तेजी के साथ तो 12 गिरावट के साथ बंद हुए. 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 60,662.52 60,680.85 60,072.34 0.0095
BSE SmallCap 28,803.54 28,864.10 28,696.60 -0.09%
India VIX 14.62 15.31 13.84 -2.71%
NIFTY Midcap 100 31,229.45 31,321.05 31,002.50 -0.08%
NIFTY Smallcap 100 9,658.90 9,688.75 9,616.05 -0.10%
NIfty smallcap 50 4,333.90 4,357.30 4,317.15 -0.10%
Nifty 100 18,219.80 18,235.35 18,065.45 0.0081
Nifty 200 9,525.80 9,533.45 9,453.25 0.0069
Nifty 50 18,055.35 18,072.05 17,886.95 0.009

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबारी सत्र में लार्सन का शेयर 3.65 फीसदी, एचयूएल 2.65 फीसदी, एचसीएल टेक 1.52 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.50 फीसदी, एचडीएफसी 1.49 फीसदी और रिलायंस 1.36 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एसबीआई 1.56 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.74 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.66 फीसदी, विप्रो 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 281.93 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को 280.68 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि निवेशकों की संपत्ति में 1.25 लाख करोड़ रुपये की उछाल देखने को मिली है. 

ये भी पढ़ें 

Union Budget 2023: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट में रोजगार सृजन पर रहेगा मोदी सरकार का जोर!