Stock Market Closing: बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स 861 अंक गिरकर 58,000 के नीचे बंद, निफ्टी 17312 पर क्लोज
Stock Market Closing: दिन के कारोबार के समय सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से मामूली उबरे पर लाल दायरे से बाहर नहीं आ पाए. सेंसेक्स 861 अंक टूटकर तो निफ्टी 246 पॉइंट फिसलकर बंद हुआ.
ABP Live Last Updated: 29 Aug 2022 04:16 PM
बैकग्राउंड
Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज पूरे दिन गिरावट के दायरे में कारोबार होता रहा और इसकी क्लोजिंग भी लाल निशान में ही हुई है. घरेलू शेयर बाजार सुबह...More
Stock Market Closing: शेयर बाजार में आज पूरे दिन गिरावट के दायरे में कारोबार होता रहा और इसकी क्लोजिंग भी लाल निशान में ही हुई है. घरेलू शेयर बाजार सुबह जबरदस्त गिरावट के साथ खुले थे और सेंसेक्स तो 1466 अंक टूटकर खुला था. हालांकि दिन के कारोबार के समय सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से मामूली उबरे पर लाल दायरे से बाहर नहीं आ पाए.कैसी रही आज बाजार की क्लोजिंगआज शेयर बाजार का कारोबार खत्म होते समय बीएसई का सेंसेक्स 861 अंक टूटकर 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 57,972 पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 246.00 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,312.90 पर जाकर बंद हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी का हालआज सेंसेक्स के 50 में से 8 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और निफ्टी के 50 में से 12 शेयरों में तेजी रही जबकि 38 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी 710 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 38276 पर कारोबार खत्म हुआ है. आज के चढ़ने वाले शेयरसेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो मारुति सुजुकी, नेस्ले, आईटी, एचयूएल, एशियन पेंट्स, एमएंडएम और टाइटन के शेयर के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी है.आज के गिरने वाले शेयरसेंसेक्स के आज के गिरने वाले शेयरों को देखा जाए तो सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. ये भी पढ़ेंReliance AGM Highlights: दीवाली तक दिल्ली-मुंबई सहित इन शहरों में 5G सर्विस शुरू होगी, नए FMCG कारोबार का भी एलानReliance In FMCG Business: HUL ब्रिटैनिया और अडानी विल्मर को मिलेगी टक्कर, रिलायंस अब FMCG कारोबार में रखेगी कदम