बाजार में दिखी तेजीः सेंसेक्स 372 अंक ऊपर चढ़ा, निफ्टी 9400 के करीब बंद
एबीपी न्यूज़ | 28 Apr 2020 04:31 PM (IST)
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी छह हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब हुए हैं.
नई दिल्लीः हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ही बंद होने में कामयाब रहा है. बैंक निफ्टी की बढ़त ने बाजार को सहारा दिया और छोटे-मझोले शेयरों ने भी अच्छी मजबूती दिखाई. कैसे बंद हुआ बाजार आज के दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 371.44 अंक यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 32,114.52 पर जाकर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 98.60 अंक यानी 1.06 फीसदी ऊपर 9380.90 पर जाकर बंद हुआ है. निफ्टी का हाल आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ और 22 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. चढ़ने वाले शेयर आज के कारोबार में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में देखें तो इंडसइंड बैंक 17.07 फीसदी चढ़ा. बजाज फाइनेंस 9.32 फीसदी ऊपर रहा. एचडीएफसी 8.33 फीसदी और एक्सिस बैंक 7.07 फीसदी ऊपर रहे. बजाज फिनसर्व में 5.36 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ. बैंक निफ्टी में रही तेजी बैंक निफ्टी में आज शानदार तेजी रही और ये 589.95 अंक यानी 2.94 फीसदी की उछाल के साथ 20671.10 पर जाकर बंद हुआ है. कारोबार की खास बातें सेंसेक्स और निफ्टी 6 हफ्ते के ऊपरी स्तरों पर बंद हुए हैं. निफ्टी ने इंट्राडे में 9400 का स्तर पार कर लिया था. बैंकिंग, एनबीएफसी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेजी रही. मेटल, पावर और टेलीकॉम शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप शेयरों में तेजी रही, मिडकैप इंडेक्स 167 अंक चढ़कर 13061 पर बंद हुआ है. ये भी पढ़ें Axis Bank का मैक्स लाइफ में 29 फीसदी हिस्सा खरीदने का एलान अमेजन इंडिया चार NGO के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये जुटाएगी, Coronavirus से लड़ने के लिए देगी रकम