नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर चीन पर उठ रहे तमाम सवालों के बीच पाकिस्तान में चीनी डाक्टरों का एक दस्ता कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पाकिस्तान की मदद करने इस्लामाबाद पहुंच गया है. मगर पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की संयुक्त राष्ट्र के आयोग से जांच कराने की मांग कर दी है. बता दें कि ऐसी जांच की मांग विश्व भर मे लगातार उठाई जा रही है.

क्या कोरोना वायरस कोई Bio Chemical Warfare की साजिश है ? कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने को लेकर अमेरिका समेत दुनिया भर के देश चीन पर इल्जाम लगा रहे हैं कि चीन ने जानबूझ कर शुरुआती महीनों में विश्व समुदाय से इसकी जानकारी छुपाई. सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इसके पीछे चीन की शाजिश तो नहीं?

यहां तक की अब तो चीन के 'ऑल वेदर फ्रेंड' पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की संयुक्त राष्ट्र के आयोग से जांच कराने की मांग कर दी है. यही नहीं उन्होंने बिल गेट्स को भी पत्र लिख कर संयुक्त राष्ट्र से यही मांग उठाने का निवेदन किया है.

गौरतलब है कि चीन की भूमिका को लेकर दुनिया भर मे सवाल उठ रहे हैं. अमेरिका समेत कई अन्य देशों ने भी चीन के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की है. यहां तक की चीन से जो टेस्टिंग किट्स भारत आए हैं उसमें भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई हैं. और तो और चीन के खिलाफ उसके गहरे दोस्त आस्ट्रेलिया ने भी WHO से उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दी है.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में आज खोले गए 350 प्राइवेट क्लीनिक

दिल्ली: 1500 करोड़ के चीन से आने वाले उत्पादों का होगा दीवाली तक होगा बहिष्कार