Share Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तक कारोबार में तेजी दिखने के बाद आज 26 मार्च को दोपहर तक बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट आई. इसी के साथ सात दिनों से जारी बढ़त का सिलसिला थम गया. इसके पीछे वजह फार्मा और आईटी के शेयरों में आई तेज गिरावट है.
इस वजह से घबराए निवेशक
दोपहर तक सेंसेक्स 372.62 अंक या 0.48 परसेंट की गिरावट के साथ 77,644.57 के लेवल पर था, जबकि निफ्टी 86.65 अंक या 0.37 परसेंट गिरकर 23,582.00 पर रहा. एक तरफ जहां 1104 शेयरों ने रफ्तार पकड़ी, वहीं 2321 शेयरों में गिरावट आई. 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा, ''2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की तारीख नजदीक आने के बावजूद बाजार लचीला हो गया है, जिससे आगे और तेजी आने के संकेत मिलते हैं. ऐसा तभी होगा जब रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की आशंका कम होगी. अगर दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत का पॉजिटिव आउटकम निकलकर आता है.''
ट्रंप ने दी एक और धमकी
अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर निवेशक अनिश्चित हैं. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप भारत पर टैरिफ कुछ कम कर सकते हैं. इधर ट्रंप ने सोमवार को भारत और चीन जैसे देशों पर 25 परसेंट अतिरिक्त टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है, अगर वे वेनेजुएला से तेल आयात करते हैं. इससे चिंताएं और भी बढ़ गई हैं. व्यापक बाजार में मिश्रित रुझान देखने को मिला, जिसमें निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 परसेंट की बढ़त हुई, स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.45 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई.
ऐसा रही सेक्टरों की परफॉर्मेंस
अगर सेक्टर के हिसाब से देखे तो निफ्टी ऑटो 0.7 परसेंट की बढ़त के साथ टॉप परफॉर्मर रहा. M&M, टाटा मोटर्स और आयशर मोटर्स जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक ने भी 0.4 परसेंट तक की तेजी आई. दूसरी तरफ, निफ्टी फार्मा सबसे ज्यादा नुकसान में रहा, जो 0.7 परसेंट नीचे रहा. निफ्टी आईटी, बैंक और रियल्टी में भी 0.3 परसेंट की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें:
भारतीय शेयर बाजारों में भारी उठापटक के बीच तेजी पर क्यों संदेह? ये तीन फैक्टर जिम्मेदार