SBI Mutual Funds: एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (SBI MF) सोमवार से फ्रैंकलिन टेंपलटन (Franklin Templeton) म्यूचुअल फंड की बंद हो चुकी छह योजनाओं के यूनिटधारकों को 985 करोड़ रुपये की आठवीं किस्त का भुगतान शुरू करेगी. 


25,114 करोड़ का होगा वितरण
फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि इस किस्त के बाद भुगतान की कुल रकम 26,098.2 करोड़ रुपये हो जाएगी. यह रकम 23 अप्रैल, 2020 तक प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (AUM) का 103.5 फीसदी है. प्रवक्ता के मुताबिक, इन योजनाओं को बंद करने के बाद कुल 25,114 करोड़ रुपये का वितरण किया गया है.


नवंबर में दिए 1115 करोड़
फरवरी में पहली किस्त के रूप में निवेशकों को 9,122 करोड़ रुपये दिए गए थे. उसके बाद अप्रैल में 2,962 करोड़, मई में 2,489 करोड़, जून में 3,205 करोड़, जुलाई में 3,303 करोड़, सितंबर में 2,918 करोड़ और नवंबर में 1,115 रुपये दिए गए.


इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होगा पेमेंट
आपको बता दें यूनिटधारकों को इस भुगतान का पेमेंट एनएवी पर उनकी यूनिट के अनुपात में ही किया जाएगा. इसके अलावा सभी लोगों को पेमेंट इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया जाएगा. हाई कोर्ट ने एसबीआई एमएफ को इसकी जिम्मेदारी दी है. 


2 सालों तक लगाई रोक
SEBI ने फ्रैंकलिन टेंपलटन एसेट मैनेजमेंट पर आने वाले 2 सालों तक नई डेट स्कीम लाने पर रोक लगा दी है यानी कंपनी कोई भी नया प्लान मार्केट में नहीं ला सकती है. कंपनी की ओर से 23 अप्रैल 2020 को करीब 26,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों वाली 6 डेट स्कीम्स को बंद कर दिया था. फ्रैंकलिन टेंपलटन ने पैसों की कमी को इसकी वजह बताई थी. वहीं, सेबी का मानना है कि कंपनी की ओर से डेट स्कीम में ये गंभीर चूक हुई है जोकि नियमों के खिलाफ है. इसलिए कंपनी को साल 2020 के दौरान ली गई एडवाइजरी फीस को 12 फीसदी ब्याज के साथ वापस करने के निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें:
Bank Holidays: अगले हफ्ते कई शहरों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने जरूरी काम


Central Government: बड़ी खबर! केंद्र सरकार सभी यूजर्स को फ्री में दे रही 3 महीने का रिचार्ज, जानें क्या है सच्चाई?