Senior Citizen Special FD Scheme: अगर आप भी अपने मां-बाप को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो आज के समय में एफडी (Bank FD) एक बेस्ट ऑप्शन है. SBI, HDFC और ICICI Bank ग्राहकों को एक्सट्रा ब्याज का फायदा दे रहा है. कोरोना महामारी के बीच में इन बैंकों ने ग्राहकों को एक्सट्रा ब्याज देने की सुविधा शुरू की थी. बता दें वरिष्ठ नागरिक ज्यादातर अपने पैसों को किसी सुरक्षित जगह निवेश करना पसंद करते हैं. इस कारण वह बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करना पसंद करते हैं. 


जानें SBI कितना दे रहा फायदा?
अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.30 फीसदी होगी. SBI ने 15 फरवरी, 2022 से सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. 'एसबीआई वीकेयर' प्लान में वरिष्ठ नागरिकों को 30 वेसिस पॉइंट्स तक अधिक रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है. यह स्कीम 30 सितंबर 2022 तक वैलिड है. 


HDFC Bank कितना दे रहा ब्याज?
HDFC Bank सीनियर सिटीजन्स को 0.25 फीसदी एक्सट्रा ब्याज (0.50 फीसदी के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) का फायदा दे रहा है. अगर आप 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि के लिए 5 करोडड से कम की एफडी कराते हैं तो उन लोगों को इसका फायदा मिलेगा. बता दें इन दरों का फायदा सिर्फ 18 मई 2020 से 30 सितंबर 2022 के बीच एफडी कराने वालों को मिलेगा. HDFC Bank सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एक्सट्रा ब्याज का फायदा दे रहा है. बैंक इन ग्राहकों को 6.35 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. ये दरें 20 अप्रैल यानी आज से लागू हो गई हैं. 


ICICI Bank कितना दे रहा फायदा
आपको बता दें बैंक सीनियर सिटीजन्स ग्राहकों को मौजूदा 0.50 फीसदी की दर से एक्सट्रा ब्याज का फायदा देता है. इसके अलावा बैंक लिमिटेड समय सीमा के लिए एक्सट्रा 0.20 फीसदी का फायदा दे रहा है. ये दरें 7 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. ICICI Bank गोल्डन ईयर एफडी स्कीम पर 6.35 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. ये दरें 20 जनवरी से लागू हैं. 


यह भी पढ़ें:
Vistara Offer: सस्ते में मिलेगा दुबई, सिंगापुर समेत कई देशों का टिकट, सिर्फ 2500 रुपये से होगी शुरुआत!


HDFC Bank ने एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा, आज से मिलेगा ज्यादा फायदा, चेक करें रेट्स