स्टैंडर्ड हेल्थ पॉलिसी के बाद अब इरडा स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस लॉन्च करने का निर्देश दे सकता है. पिछले दिनों इरडा कोरोना रक्षा कवच नाम की स्टैंडर्ड पॉलिसी लॉन्च करने के लिए बीमा कंपनियों को निर्देश दिया था. इसके तहत सभी बीमा कंपनियों कम अवधि की हेल्थ पॉलिसी लॉन्च की थी. अब उसकी ओर से कंपनियो को स्टैंडर्ड टर्म प्लान लाने के निर्देश दिए जाने का खबर है. दरअसल कोरोना संकट की इस घड़ी में टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) की मांग काफी तेजी से बढ़ी है. कई कंपनियों ने बीते कुछ समय में प्रीमियम 30 परसेंट तक बढ़ाया है. लिहाजा इरडा अब एक स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लाने के लिए कह सकता है.


क्या है स्टैंडर्ड टर्म प्लान 


स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का मतलब यह है कि आप चाहे किसी भी कंपनी का लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लें, लेकिन सभी के फीचर्स समान होंगे. अभी इंश्योरेंस कंपनियां अलग -अलग तरह के टर्म प्लान बेचती हैं. जिनके फीचर्स और शर्तें भी अलग-अलग होती हैं. लेकिन स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस में फीचर्स में कोई बदलाव नहीं होगा. इससे उपभोक्ताओं में टर्म प्लान चुनने में आसानी होगी. इसे इरडा की ओर से बीमा बाजार को और विस्तार देने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है.


कितना होगा प्रीमियम ? 


 कोरोना रक्षा कवच के उलट इरडा इसमें प्रीमियम तय नहीं करेगा.  बीमा कंपनियां अपने हिसाब से प्रीमियम तय कर सकेंगी. पिछले दिनों कुछ कंपनियों ने रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए कई बीमा डेडिकेटेड टर्म प्लान बेचना शुरू किया है. ये पॉलिसी पीरियड के अंत में प्रीमियम की वापसी करते है. ये प्लान पॉलिसी होल्डर के रहते भी बीमा अवधि खत्म होने पर गारंटीड पे-आउट देते हैं. ऐसे प्लान को रिटर्न ऑफ प्रीमियम प्लान कहा जाता है. टर्म प्लान न सिर्फ आपके परिवार को वित्तीय सहारा देता है बल्कि गंभीर बीमारी के दौरान पर्याप्त कवरेज भी देता है. बाजार में कई टर्म प्लान मौजूद हैं जो पॉलिसीधारकों को कैंसर, स्ट्रोक, हार्ट अटैक या मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर जैसी गंभीर बीमारियां होने पर कैश पे आउट देती हैं.


केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बदलीं, जानें बैंक की नई दरें यहां


सिप्ला के शेयर में कल निवेशकों ने कमाया शानदार मुनाफा, जानिए आज क्या हाल है