गोल्ड बॉन्ड की 5 वीं सीरीज की बिक्री शुरू, जानिए खरीदने में क्या है फायदा 


गोल्ड की बढ़ती कीमत की वजह से निवेशकों के बीच इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. अगर आप भी महंगे होते गोल्ड का फायदा उठाना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. इसकी पांचवीं सीरीज बिक्री के लिए खुल चुकी है. वित्त वर्ष 2020-21 के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री 3 से 7  अगस्त तक होगी. इस बार सरकार ने इसके लिए कीमत प्रति ग्राम 5,334 रुपये यानी 53,340 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है. ऑनलाइन बॉन्ड खरीदते हैं तो हर ग्राम पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी. ऑनलाइन निवेशकों के लिए इश्यू प्राइस 5,284 रुपये प्रति ग्राम यानी 52,840 प्रति 10 ग्राम होगा. सरकार ऐसे समय इस बॉन्ड की पांचवीं सीरीज लेकर आई है जब सोना इस साल अब तक 37 फीसदी महंगा हो चुका है.

इस समय में सोने के दाम में जो तेजी दिख रही है उसके मद्देनजर गोल्ड बॉन्ड में निवेश अच्छा रिटर्न दे सकता है.

दोहरा फायदा

अगर आप गोल्ड बॉन्ड में निवेश करते हैं तो सोने की कीमतें बढ़ने  पर आपके निवेश की कीमत तो बढ़ेगी ही आपको सालाना ढाई फीसदी का ब्याज भी मिलेगा. ब्याज का पेमेंट हर छह महीने में होता है. बॉन्ड के जरिये आप एक ग्राम से लेकर आधा किलो तक की कीम का गोल्ड बॉन्ड खरीद  सकते हैं. यानी एक वित्त वर्ष में आधा किलो सोने की कीमत के बराबर का बॉन्ड खरीद सकते हैं. कोई भी व्यक्ति  चार किलो से अधिक सोना नहीं खरीद सकता है. ट्रस्ट या संगठन अधिकतम 20 किलोग्राम सोने का बॉन्ड खरीद सकते हैं.

8 साल है मैच्योरिटी पीरियड, 5 साल में निकल सकते हैं

सॉवरेन गोल्ड बांड की मैच्योरिटी अवधि 8 साल साल तय की गई है.हालांकि इनवेस्टर पांच साल के बाद इससे निकल सकते हैं. बॉन्ड की कीमत रुपये में नहीं होगी बल्कि एक ग्राम, दो ग्राम, तीन ग्राम जैसी इकाइयों में होगी.सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सुरक्षित निवेश है और सोने के बाजार भाव  पर आसानी से भुनाया जा सकता है.