Sovereign Gold Bond Scheme: होली के मौके पर सरकार सस्ता गोल्ड खरीदने (Cheap Gold Buying Tips) का मौका दे रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme)  के तहत आप 6 मार्च से 10 मार्च, 2023 के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं. यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की चौथी सीरीज के तहत आप इस पांच दिनों में गोल्ड बॉन्ड में सब्सक्रिप्शन कर सकते हैं.


क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस?


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme Details)  एक सरकार समर्थित गोल्ड बॉन्ड स्कीम है जिसमें पैसे निवेश करने पर सुरक्षा की गारंटी आपको भारत सरकार द्वारा मिलती है. इस बॉन्ड को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) जारी करता है. इस गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस आरबीआई द्वारा 5,561 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से तय किया गया है. वहीं अगर आप इस गोल्ड को ऑनलाइन माध्यम से खरीदते हैं तो आपको 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इस छूट को पाने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.


कहां से खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?


इस गोल्ड बॉन्ड को सरकार जारी करती है. ऐसे में आप इसे किसी भी कमर्शियल बैंक (स्मॉल फाइनेंस बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और पेमेंट बैंकों को छोड़कर) कहीं से भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, अथराइज्‍ड पोस्‍ट ऑफिसेस और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज से भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदा जा सकता है.


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में कौन लोग कर सकते हैं निवेश?


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में कोई भी भारत का निवासी, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्म संस्थाएं निवेश कर सकती हैं. अगर कोई व्यक्ति चाहें तो ज्यादा से ज्यादा एक साल में 4 किलोग्राम सोना खरीद सकता है. वहीं कंपनी या ट्रस्ट ज्यादा से ज्यादा 20 किलोग्राम तक का सोना खरीद सकती है.
 
जानें कितना मिलता है ब्याज


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बिल्कुल असली सोने जैसा होता है. आप इसे सोले के मौजूदा रेट पर ही बेच सकते हैं. इस स्कीम की मैच्योरिटी कुल 8 सालों में होती है. वहीं आप निवेश के 5 वें साल के बाद अगले ब्याज भुगतान से पहले इस स्कीम से बाहर निकल सकते हैं. इस स्कीम के तहत निवेशकों को 2.50 फीसदी की हिसाब से ब्याज दर का भुगतान किया जाता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को साल 2015 में लॉन्च किया था. इस स्कीम के तहत सरकार लोगों को फिजिकल गोल्ड खरीदने के बजाय सॉवरेन गोल्ड खरीदने का मौका देती है जिसमें उन्हें रियल गोल्ड जैसा रिटर्न का लाभ मिले. इसके साथ ही इसे फिजिकल गोल्ड की तरह सुरक्षित रखने का भी कोई झंझट नहीं रहता है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: गुरुग्राम, नोएडा, पटना जैसे कई शहरों में बदले आज फ्यूल के रेट्स, चेक करें पूरी लिस्ट