Sovereign Gold Bond: सस्ता सोना (Gold) खरीदना चाहते हैं तो आज आखिरी मौका है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का नौवां चरण Sovereign Gold Bond scheme 2021-22 (Series IX) आज बंद होने वाला है. 10 जनवरी से 14 जनवरी के बीच आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दिया गया और आज इसका आखिरी दिन है.


क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में सोने का दाम
RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की नौवीं सीरीज के लिए 4786 रुपये प्रति ग्राम का इश्यू प्राइस तय किया गया है. आरबीआई ने इस नौवें चरण के लिए सोने का 4786 रुपये प्रति गाम का प्राइस पिछली सीरीज के मुकाबले कम रेट पर तय किया है. सरकार ने आठवीं सीरीज के इश्यू प्राइस से नौवीं सीरीज में 5 रुपये प्रति ग्राम की कमी की है. आठवीं सीरीज के लिए 4791 रुपये प्रति ग्राम का इश्यू प्राइस तय किया गया था और इस नौवीं सीरीज के लिए 4786 रुपये का प्राइस रखा गया है. 


ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगा ज्यादा फायदा
अगर आप ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में सोना खरीदते हैं तो इस पर 50 रुपये का डिस्काउंट और हासिल कर सकते हैं. यानी प्रति ग्राम 4736 रुपये के भाव पर आप ऑनलाइन गोल्ड खरीद सकते हैं. 


ऑनलाइन इंवेस्टमेंट का तरीका जानें
एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर गोल्ड बॉन्ड की यूनिट खरीदें और उसके मूल्य के बराबर का अमाउंट आपके डीमैट खाते से जुड़े अकाउंट से कट जाते हैं. 


क्या है ये स्कीम
केंद्र सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी. आरबीआई (RBI) सरकार की तरफ से यह बॉन्ड जारी करता है. इसी स्कीम के दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका मिलता है. 


ये भी पढ़ें


Budget 2022: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, जानें MSME सेक्टर की क्या हैं बजट से उम्मीदें


Delhivery IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery लेकर आ रही अपना 7460 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी ने दी मंजूरी!