Sovereign Gold Bond Scheme: अगर आप भी सस्ता गोल्ड (Cheap Gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार (Central Government) आपको सस्ता सोने खरीदने का मौका दे रही है. 10 जनवरी, 2022 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की ग्यारहवीं सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 – Series-XI) ओपन हो रही है, जिसमें आप मार्केट से कम रेट्स पर गोल्ड खरीद सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bond) को आरबीआई (RBI) की ओर से जारी किया जाता है.  


कब कर सकते हैं अप्लाई?
इस स्कीम में आप 5 दिन अप्लाई कर सकते हैं. यह स्कीम 10 जनवरी को ओपन होकर 14 जनवरी को बंद होगी.


कितना होगी कीमत?
अगर गोल्ड की कीमत की बात की जाए तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की नई सीरीज के लिए इश्यू रेट्स तय कर दिया है. इस सीरीज में आप 4,786 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से गोल्ड खरीद सकते हैं. 


50 रुपये की मिलेगी छूट
इसके अलावा इस सीरिज में अगर आप डिजिटल मोड के जरिए पेमेंट करते हैं तो निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से छूट जाएगी. तो इस हिसाब से यह आपको 4,736 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर मिल जाएगा.


कहां से खरीद सकते हैं ये बॉन्ड?
अगर इसकी खरीदारी की बात की जाए तो निवेशक इसे स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), NSE और BSE के माध्यम से खरीद सकते हैं. बता दें स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है.


जानें कितना खरीद सकते हैं सोना?
अगर इसमें अधिकतम निवेश की बात की जाए तो आप मैक्सिमम 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं. इसके अलावा ट्रस्ट या फिर किसी संस्था की बात की जाए तो वह 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं. 


क्या होता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?
आपको बता दें यह एक तरह का सरकारी बॉन्ड होता है. इस योजना को आरबीआई की ओर से जारी किया जाता है. सरकार ने इसे साल 2015 में शुरू किया था. इसको आप सोने के वजन के रूप में खरीद सकते हैं. अगर यह बॉन्ड 5 ग्राम का है तो आप समझ लीजिए कि इसकी कीमत 5 ग्राम गोल्ड के बराबर होगी. 


यह भी पढ़ें: 
Central Governmnet: खुशखबरी! किसानों के लिए सरकार ने बनाया खास प्लान, आपकी भी इनकम हो जाएगी डबल, जानें कैसे?


Post Office Scheme: अच्छे रिटर्न के लिए हर महीने निवेश करें पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम में, मिलेंगे कई फायदे