नई दिल्लीः कुछ बैंकों ने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर लेनदेन शुल्क लगाना फिर शुरू कर दिया है क्योंकि इस बारे में सरकार या रिजर्व बैंक से कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. वहीं सिटी जैसे वित्तीय संस्थानों ने मर्चेंट छूट दर (एमडीआर) को 7 जनवरी तक जारी रखा है.
सिटी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘एमडीआर शुल्क छूट 7 जनवरी तक बढाई गई है. उसके बाद समीक्षा की जाएगी.’ इसी तरह एटीएम से नि:शुल्क निकासी की सीमा पर भी बैंकों की अलग अलग व्यवस्था है. बैंक ऑफ इंडिया सहित कुछ सार्वजनिक बैंकों ने इस सुविधा को अपने स्तर पर ही 31 मार्च 2017 तक बढा दिया है.