त्योहारी सीजन की खुमारी पूरे देश में जोर पकड़ने लगी है. इसके साथ ही फेस्टिव सीजन सेल भी रफ्तार पकड़ रही है. इस साल त्योहारी बिक्री में एक अलग ट्रेंड ये देखने को मिल रहा है कि छोटे शहर खरीदारी करने में मेट्रो शहरों पर भारी पड़ रहे हैं.


न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक हालिया रिपोर्ट में फेस्टिव सीजन सेल के रुझान के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को छोटे शहरों से ज्यादा बिक्री मिल रही है. रिपोर्ट के अनुसार, मीशो को सेल के पहले 3 दिनों में 80 फीसदी ऑर्डर टिअर-2 और छोटे शहरों से मिले हैं. वहीं फ्लिपकार्ट को बिग बिलियन डेज सेल के पहले दिन 60 फीसदी से ज्यादा ऑर्डर नॉन-मेट्रो शहरों से मिले हैं.


छोटे शहरों का इतना दबदबा


रिपोर्ट में फ्लिपकार्ट के हवासे से कहा गया है कि इस बार की बिग बिलियन डेज सेल में पहले दिन उसके 60 फीसदी से ज्यादा ऑर्डर टिअर-1, टिअर-2 और टिअर-3 शहरों से आए. यही हाल अमेजन के साथ भी है. अमेजन का कहना है कि उसकी ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल के शुरुआती दिनों में 80 फीसदी से ज्यादा ऑर्डर नॉन-मेट्रो शहरों से आए हैं.


शुरुआती सेल में जमकर पहुंचे लोग


ई-कॉमर्स कंपनियों को इस साल फेस्टिव सीजन सेल में ग्राहकों का बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, बिग बिलियन डेज सेल के पहले दिन फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म को 9.1 करोड़ विजिट मिले. वहीं अमेजन ने बताया कि शुरुआती 48 घंटे में उसके प्लेटफॉर्म पर 9.5 करोड़ ग्राहकों ने विजिट किया. दोनों कंपनियों ने बताया कि ज्यादातर ग्राहकों ने मोबाइल फोन से उनके प्लेटफॉर्म पर विजिट किया.


हर सेकेंड बिके 75 से ज्यादा फोन


त्योहारी सेल में लोग जम कर स्मार्टफोन खरीद रहे हैं. अमेजन के अनुसार, उसके प्लेटफॉर्म पर लोग सबसे ज्यादा वनप्लस, सैमसंग और एप्पल के फोन खरीद रहे हैं. सेल के शुरुआती 48 घंटों में हर मिनट 100 से ज्यादा वनप्लस फोन बिके. प्रीमियम कैटेगरी में सैमसंग के फोन सबसे आगे रहे. अमेजन के प्राइम मेंबर्स ने शुरुआती सेल हावर्स में हर सेकेंड 75 से ज्यादा स्मार्टफोन की खरीदारी की.


इतनी बिक्री कर सकती हैं कंपनियां


फेस्टिव सीजन सेल में स्मार्टफोन के अलावा ग्राहक स्मार्ट वॉच, लार्ज स्क्रीन टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफस्टाइल और ब्यूटी एंड जनरल मर्चेंडाइज जैसे प्रोडक्ट खरीद रहे हैं. साड़ी, घड़ी, ब्लूटूथ हेडफोन, खिलौने आदि सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट हैं. लोग छोटे शहरों में घूमने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऐसी उम्मीद है कि इस साल फेस्टिव सीजन सेल के पहले चरण में ई-कॉमर्स कंपनियां 40 हजार करोड़ रुपये की बिक्री के आंकड़े को छू सकती हैं.


ये भी पढ़ें: हर साल मिल रही थी 3 करोड़ की सैलरी, फिर भी इस युवा ने छोड़ी फेसबुक की नौकरी, ये रहा कारण