Shriram Housing Finance: श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस का शेयर आज सुबह निफ्टी का टॉप गेनर बना हुआ था और 5 फीसदी से ज्यादा उछले थे. वहीं इस समय 47.50 रुपये या 2.06 फीसदी की उछाल के साथ 2348 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. श्रीराम फाइनेंस अपनी हाउसिंग फाइनेंस यूनिट को 4630 करोड़ रुपये में वारबर्ग पिन्कस को बेचेगी. फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी श्रीराम फाइनेंस ने कहा कि उसने अपनी हाउसिंग फाइनेंस यूनिट को अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिन्कस को 4630 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दे दी है. श्रीराम फाइनेंस ने शेयर बाजार को बताया कि प्रस्तावित डील का मूल्य 4,630 करोड़ रुपये है.


साल 2025 की शुरुआत तक पूरा हो सकता है सौदा


वारबर्ग पिन्कस अपनी पार्टनर मैंगो क्रेस्ट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के जरिये श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एसएचएफएल) को सभी खरीदारों से एक्वायर करेगी. कंपनी ने बताया कि प्रस्तावित लेनदेन रेगुलेटरी और अन्य मंजूरियों के अधीन है. शेयर बाजार को दी जानकारी में उम्मीद जताई गई है कि लेनदेन सात फरवरी, 2025 तक पूरा हो सकता है.


किस तरह की गई डील की प्लानिंग


इसके मुताबिक बताया गया है कि श्रीराम फाइनेंस के पास एसएचएफएल में कंट्रोलिंग स्टेक है, जबकि प्राइवेट इक्विटी फर्म वैलेंट पार्टनर्स एलपी (वैलिएंट), मॉरीशस के पास बाकी स्वामित्व है. इस सौदे के तहत वैलिएंड अपनी इक्विटी हिस्सेदारी को पूरी तरह से वारबर्ग पिन्कस को बेचेगी. 


श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस


श्रीराम फाइनेंस भारत की टॉप की एनबीएफसी में शामिल है, जो पूरे भारत में 84 लाख से अधिक कस्टमर्स को कमर्शियल व्हीकल लोन, टू-व्हीलर लोन और एमएसएमई फंडिंग की सर्विसेज ऑफर करती है. श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की सेवाएं देश में काफी पॉपुलर हैं. श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस अपने कस्टमर्स को करीब 8.90 फीसदी से शुरू होने वाली ब्याज दर पर होम लोन दिलाता है. ये हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ऐसी अलग-अलग होम लोन स्कीम लेकर आती है जिनके जरिए अलग-अलग लोन हासिल किए जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें 


Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 22,150 के ऊपर, सेंसेक्स 73 हजार के लेवल पर