Bharat Gaurav Tourist Train Cancelled: रेलवे अपने यात्रियों की लिए तरह-तरह की सुविधा की शुरुआत करता रहता है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने राम भक्तों के लिए स्पेशल टूर (Bharat Gaurav Tourist Train) की शुरुआत की है. इस टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रियों को श्री राम के रामायण सर्किट पर घूमने का मौका मिलता है. बता दें कि इस टूर पैकेज की दूसरी ट्रेन की यात्रा रेलवे द्वारा 24 अगस्त 2022 यानी कल से शुरू(Bharat Gaurav Tourist Train Cancelled) होने वाला था, लेकिन अब इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. बता दें कि रेलवे ने यह फैसला इसलिए लिया है कि इस ट्रेन में यात्रियों की बहुत कम बुकिंग थी. ऐसे में रेलवे ने इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया है.
IRCTC ने जारी किया बयानआपको बता दें कि ट्रेन भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी ने बताया है, '24 अगस्त को चलने वाली दूसरी रामायण यात्रा ट्रेन अब यात्रियों की संख्या कम होने के कारण रद्द कर दी गई है.यह ट्रेन श्री रामायण यात्रा पैकेज के तहत चलने वाली दूसरी ट्रेन है.
यात्रियों को मिल रही थी यह सुविधाएंबता दें कि इस टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रियों को देश के कई धार्मिक जगहों पर घूमने का मौका मिल रहा था. यह पूरा पैकेज पूरे 20 दिन और 19 रात का था. इस ट्रेन के जरिए आप प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े अहम स्थलों पर दर्शन कर सकते हैं. इस पूरे पैकेज में आप केवल 73,500 रुपये में 10 से अधिक शहरों की यात्रा, खाने पीने और रहने का लुत्फ उठा सकते थे. इस टूरिस्ट ट्रेन से आप देश के कई जगहों पर यात्रा कर सकते हैं. उन जगहों के नाम हैं-
इन जगहों पर जाने का मिला था मौका
- राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट
- नंदीग्राम-भरत और हनुमान मंदिर और भरत कुंड
- जनकपुर-राम-जानकी मंदिर
- बक्सर-रामरेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर
- वाराणसी-तुलसी मानस मंदिर,संकटमोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती
- सीतामढ़ी-सीता माता मंदिर
- प्रयागराज-गंगा यमुना संगम, हनुमान मंदिर
- हंपी-अंजनेय हिल, विरूपाक्ष मंदिर, विठ्ठल मंदिर
- रामेश्वरम-रामनाथ स्वामी मंदिर, धनुषकोडी
- कांचीपुरम-विष्णु कांची, शिव कांची और श्री कांची कामाक्षी अम्मा मंदिर
- भद्राचलम-श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अनजाने स्वामी मंदिर
ये भी पढ़ें-
MCLR Rates Increased: इंडसइंड बैंक के ग्राहकों को झटका! बैंक ने बढ़ाया MCLR रेट, जानें सभी डिटेल्स