Shark Tank India Season 2 Investment: मशहूर बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India Season 2) 10 मार्च को खत्म हो गया. इस शो के पहले सीजन की तरह यह सीजन भी काफी सफल रहा. इस सीजन में नमिता थापर, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, अनुपल मित्तल, विनीता सिंह और अमित जैन बतौर जज नजर आए हैं. इस सीजन ने लोगों ने पहले सीजन के सबसे लोकप्रिय जज और भारत के पे फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और मामाअर्थ की फाउंडर गजल अलघ (Ghazal Alagh)  को काफी मिस किया. इस सीजन में सभी छह शार्क ने जमकर स्टार्टअप में निवेश किया है. इस सीजन में सभी शार्क्स ने मिलकर कुल 81.16 करोड़ रुपये का निवेश किया है.


किस शार्क ने सबसे ज्यादा निवेश किया?


शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में सबसे ज्यादा निवेश एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के एमडी नमिता थापर (Namita Thapar) ने किया है. उन्होंने इस सीजन में कुल 19.04 करोड़ रुपये का निवेश स्टार्टअप में किया है. गौरतलब है कि शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन का पहला एपिसोड 2 जनवरी, 2023 को टेलीकास्ट किया गया था. वहीं इसका आखिरी एपीसोड 10 मार्च, 2023 को टेलीकास्ट हुआ है. इस सीजन में फ्लैट हेड, हेयर कलर ब्रांड Paradyes, Nish Hair  आदि जैसे कई स्टार्टअप शार्क से इन्वेस्टमेंट पाने में सफल रहे. इस सीजन में नमिता थापर ने सबसे ज्यादा पैसे स्टार्टअप में निवेश किए हैं. नमिता के अलावा बाकी शार्क्स ने भी कई बिजनेस पर पैसे लगाए हैं.


अमन गुप्ता


बोट के फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने नमिता थापर के बाद सबसे ज्यादा पैसे इस सीजन में निवेश किए हैं. उन्होंने इस सीजन में कुल 17.84 करोड़ रुपये का निवेश किया है.


पीयूष बंसल


ई-आईवियर कंपनी के फाउंडर पीयूष बंसल (Peyush Bansal) ने इस सीजन में 10 हफ्ते तक कुल 16.16 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ऐसे में वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं.


अनुपम मित्तल


शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में कुल 9.77 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.


विनिता सिंह


शुगर कॉस्मेटिक की को फाउंडर विनिता सिंह (Vinita Singh) ने इस सीजन में कुल 9.69 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस लिस्ट में वह 5वें स्थान पर रही हैं.


अमित जैन


शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के नये जज और कार देखो डॉट काम के मालिक अमित जैन (Amit Jain) ने इस सीजन में सबसे कम पैसे निवेश किए हैं. उन्होंने कुल 8.66 करोड़ रुपये स्टार्टअप में लगाए हैं.  


ये भी पढ़ें-


EPFO का बड़ा फैसला! ज्यादा पेंशन प्राप्त के लिए 3 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जानें इसका आसान प्रोसेस