Stock Market IT Companies: अगर आप आईटी सेक्टर (IT Sector) के शेयर मार्केट (Stock Market) में निवेस्ट करने के बारे में प्लान बना रहे हैं. तो ये खबर आपके बेहद काम की साबित होगी. मालूम हो कि शेयर मार्केट के लिए साल 2022 काफी उतार चढ़ाव भरा रहा हैं. इस साल आईटी सेक्टर की कई बड़ी कंपनियों पर भी दांव लगाने वाले निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा है. 


निवेशकों के लिए शानदार मौका 


इस साल 2022 में निवेशकों को आईटी सेक्टर से निराशा हाथ लगी है. निफ्टी आईटी इंडेक्स-2022 में 31 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है. वहीं निफ्टी में महज 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस गिरावट के बीच निवेशकों के लिए शानदार मौका भी है. 


ये हैं स्टॉक


आपको बता दें कि ब्रोकरेज फर्म (Brokerage Firm) ने कुछ स्टॉक की पहचान की है जो आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस PhillipCapital's का अनुमान है कि टीसीएस (TCS Stock) के शेयर आने वाले समय में 4200 रुपये तक जा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म ने इंफोसिस का टारगेट प्राइस 1930 रुपये, Larsen & Toubro Infotech का टारगेट प्राइस 5440 रुपये, माइंड ट्री का टारगेट प्राइस 4350 रुपये, Coforge का टारगेट प्राइस 5010 रुपये, Persistent Systems का टारगेट प्राइस 4420 रुपये और Mphasis का टारगेट प्राइस 3080 रुपये दिया है. मालूम हो कि PhillipCapital's ने सभी कंपनियों के शेयरों को ‘बाय’ रेटिंग दी हैं. 


मिलेगा शानदार रिटर्न 


ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, उम्मीद है कि आईटी सेक्टर का रेवेन्यू आने वाले दिनों में 2.2 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत तक चला जाएगा. आईटी सेक्टर में काफी हलचल होने की वजह से गहरी चोट पहुंची है. इसी कारण शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. जबकि मंदी की इन आशंकाओं के बीच ये आईटी स्टॉक लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दे सकता है. 


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें-


Dussehra Stocks: दशहरा 2021 के बाद से स्मॉलकैप की दुनिया में रहा टाॅप पर, देखें ये हैं स्टॉक


Dhanteras Gold Price: धनतेरस और दिवाली पर 53 हज़ार जा सकता है सोना, शादियों के सीजन में आएगा भारी उछाल