फार्मास्यूटिकल्स कंपनी AstraZeneca और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर विकसित हो रहे कोरोनावायरस के टीके ने उम्मीद बढ़ा दी है. इस टीके के ट्रायल काफी सकारात्मक रहे हैं. AstraZeneca ने कहा है कि वह सितंबर तक ब्रिटेन में ये टीके उतार देगी. भारत की भी सात फार्मा कंपनी कोरोनावायरस विकसित करने की ग्लोबल रेस में लगी हैं. शेयर बाजार में इन कंपनियों के शेयरों को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. वैक्सीन विकसित होने की उम्मीद ने हाल के दिनों में इन कंपनियों के शेयरों के दाम में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है.


भारत की जो कंपनियां कोरोनावायरस संक्रमण रोकने की वैक्सीन विकसित करने में लगी हैं उनमें Bharat Biotech, Serum Institute, Zydus Cadila, Panacea Biotec, Indian Immunologicals, Mynvax और Biological E शामिल हैं.


कई कंपनियों के शेयर में भारी उछाल 


कोरोनावायरस संक्रमण से पैदा हुई मेडिकल इमरजेंसी की वजह से फार्मा सेक्टर की कंपनियां शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. लेकन जो कंपनियां वैक्सीन विकसित करने में लगी हैं उनके शेयर में काफी तेज बढ़त देखने को मिल रही है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिल कर वैक्सीन बनाने में लगी AstraZeneca के शेयर एनएसई में 3543 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. 30 जून को इसका शेयर 3670 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अगस्त, 2019 में इसका शेयर सिर्फ 1632 रुपये पर काम कर रहा था.


Panacea Biotec का शेयर 13 मार्च, 2020 को 85.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था लेकिन कंपनी की ओर से वैक्सीन डेवलपमेंट में उतरने की खबरों ने इसके शेयरों को काफी चढ़ा दिया. एनएसई में 12 जून को इसका शेयर बढ़ कर 263 पर पहुंच गया. मंगलवार को इसका शेयर 211 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस तरह Zyduss wellness के शेयर जो 13 मार्च, 2020 को 1100 रुपये थे वे अब चढ़ कर 1445 पर पहुंच गए हैं.कोरोनावायरस संक्रमण खत्म करने की वैक्सीन विकसित करने वाली कंपनियों को पीएम केयर्स फंड की ओर से 100 करोड़ रुपये का फंड दिया गया गया है.