Share Market Today: शेयर मार्केट में आज भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 जोरदार कारोबार करते नजर आए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बेंचमार्क सेंसेक्स ने 1,100 से अधिक अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि निफ्टी 50 23,100 के लेवल को पार कर गया. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 535 अंक या 0.71 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ 75,901.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 128 अंक या 0.56 परसेंट की तेजी के साथ 22,957.25 पर बंद हुआ. 

Continues below advertisement

हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार

बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 मंगलवार को बढ़त के साथ खुले. इस दौरान बैंकिंग और वित्तीय शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसा इसलिए क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग प्रणाली में तरलता (नकदी) बढ़ाने के लिए कई अहम घोषणाएं की. इसके चलते अब फरवरी में ब्याज दरों में संभावित कटौती को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं. 

आरबीआई ने किया बड़ा ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकिंग प्रणाली में तरलता (नकदी) बढ़ाने के लिए कई उपाय लागू किए, जिसमें 30 जनवरी, 13 फरवरी और 20 फरवरी, 2025 को तीन किस्तों में कुल 60,000 करोड़ रुपये के लिए सरकारी प्रतिभूतियों के लिए मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) खरीद नीलामी आयोजित किए जाने की बात कही गई है. इसके अलावा, सात फरवरी को 50,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए 56-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो (वीआरआर) नीलामी भी आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी, 2025 को छह महीने की अवधि के लिए 5 बिलियन अमरीकी डॉलर की USD/INR खरीद/बिक्री स्वैप नीलामी की भी घोषणा की है. 

Continues below advertisement

एमपीसी की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी के विजयकुमार ने इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, शेयर बाजार फिलहाल ओवरसोल्ड है. हालांकि, इसमें तेजी आने की संभावना है. बैंकिंग सिस्ट में लगभग 1.5 ट्रिलियन रुपये नकदी बढ़ाने के लिए आरबीआई के बताए उपाय मार्केट के लिए पॉजिटिव है. इससे फरवरी को होने वाली मौद्रिक नीति समिति (mpc) की बैठक में रेपो रेट में कटौती होने की संभावना बढ़ गई है. इससे बैंकों को फायदा होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें:

क्यों टेक लवर्स के बीच आते ही छा गया DeepSeek? ChatGPT को टक्कर देते हुए बढ़ा आगे