Share Market Opening 19 April: घरेलू बाजार के लिए शुरू से खराब साबित हो रहे सप्ताह के अंतिम दिन नई बुरी खबर सामने आ गई. पश्चिम एशिया में बड़े पैमाने पर युद्ध छिड़ने की आशंका के चलते आज शुक्रवार को दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने खुलते ही गोता लगा दिया.


सेंसेक्स ने सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर कारोबार शुरू होते ही 550 अंक से ज्यादा का गोता लगा दिया और 72 हजार अंक से नीचे खुला. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा के नुकसान में 71,890 अंक के पास कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 71,850 अंक से नीचे का गोता लगा चुका है. निफ्टी 200 अंक के नुकसान में 21,795 अंक पर था.


प्री-ओपन सेशन के संकेत


आज के कारोबार में पहले से ही बड़ी गिरावट के संकेत मिल रहे थे. सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा 300 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. प्री-ओपन सेशन में भी बड़ी गिरावट के संकेत मिल रहे थे. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 490 अंक गिरकर 72 हजार अंक के स्तर से नीचे आया हुआ था. निफ्टी भी प्री-ओपन सेशन में 135 अंक के नुकसान में था.


निवेशकों को सता रहा ये डर


दरअसल ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इजरायल ने ईरान के ऊपर जवाबी हमला किया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने ईरान के कई ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है, जिनमें कुछ न्यूक्लियर सेंटर भी शामिल हैं. यह पिछले सप्ताह ईरान के द्वारा इजरायल पर सैकड़ों ड्रोन व मिसाइलों के साथ किए गए हमले का जवाब बताया जा रहा है. इजरायल के इस एक्शन से इस बात की आशंका बढ़ गई है कि पश्चिम एशिया के दो ताकतवर देशों के बीच प्रत्यक्ष युद्ध छिड़ सकता है. इस आशंका से दुनिया भर के निवेशक हलकान हैं.


हमले पर वैश्विक बाजार की प्रतिक्रिया


हमले की खबर सामने आने के बाद सो एशियाई बाजार भारी नुकसान में हैं. जापान का निक्की शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी के नुकसान में है. टॉपिक्स इंडेक्स 1.3 फीसदी लुढ़का हुआ है. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.8 फीसदी की गिरावट है. कोस्डैक 1.34 फीसदी के नुकसान में है. हांगकांग में हैंगसेंग का फ्यूचर भी 1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है.


अमेरिकी बाजार का ऐसा है हाल


इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला रुख रहा था. एसएंडपी 500 लगातार पांचवें सेशन में नुकसान में रहा था. नास्डैक में 0.52 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज मामूली तेजी में रहा था. हालांकि आज हमले की खबर आने के बाद डाउ जोन्स का फ्यूचर 2 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है.


कल आई थी बाजार में इतनी गिरावट


शेयर बाजार में पहले से ही दबाव देखा जा रहा था. इससे पहले गुरुवार के कारोबार में घरेलू बाजार ने भले ही शुरुआत अच्छी की, लेकिन बाद में लुढ़क गया और लगातार चौथे दिन नुकसान के साथ बंद हुआ. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में 454.69 अंक (0.62 फीसदी) की गिरावट आई और वह 72,488.99 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी50 कल 152.05 अंक (0.69 फीसदी) फिसलकर 21,995.85 अंक पर रहा.


पिछले सप्ताह बना था नया रिकॉर्ड


सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से बहुत नीचे आ चुके हैं. बाजार ने पिछले सप्ताह ही अपना नया रिकॉर्ड उच्च स्तर हासिल किया था. सेंसेक्स ने पहली बार 75 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 75,124.28 अंक का नया हाई बनाया था. वहीं निफ्टी50 22,775 अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा था.


ये भी पढ़ें: इजरायल ने किया ईरान पर पलटवार, शेयर बाजार में भारी गिरावट के संकेत