Share Market Today: भारतीय रिजर्व बैंक का रेपो रेट को लेकर फैसला चुका है. इस बार मौद्रिक समिति (MPC) की बैठक में इसे 5.5 परसेंट पर स्थर रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि, इस नतीजे से पहले भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई. हालांकि, शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 80,679.8 पर आ गया, जबकि निफ्टी 27 अंक लुढ़ककर 24,622.6 पर कारोबार करता नजर आया.
टॉप गेनर्स और लूजर्स में ये शामिल
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 19 के शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे. टॉप गेनर्स में अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और बीईएल शामिल हैं, जिनके शेयरों में 1.72 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. दूसरी तरफ सन फार्मा, इंफोसिस, इटरनल, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयर पिछड़ गए. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी क्रमश: 0.17 परसेंट और 0.30 परसेंट की गिरावट आई.
ट्रंप के गुस्से का बाजार पर असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल्स के आयात पर 250 परसेंट तक टैरिफ लगाने की अपनी योजना का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सेमीकंडक्टर और चिप पर टैरिफ की घोषणा इसी के आसपास की जाएगी. ट्रंप की इन धमकियों से शेयर बाजार में निवेशक सतर्कता का रूख अपनाए हुए हैं. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, "बाजार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुस्से का सबसे ज्यादा असर दिखेगा.''
दबाव में ये सारे सेक्टर
सेक्टर के हिसाब से बात करें, तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.92 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद निफ्टी FMCG में 0.26 परसेंट और निफ्टी रियल्टी में भी 0.82 परसेंट की गिरावट आई. इसके विपरीत निफ्टी बैंक में 0.13 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी पैक में भारती एयरटेल सबसे ज्यादा मुनाफे में रहा. इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस और ट्रेंट भी प्रॉफिट में रहे. कोल इंडिया में सबसे ज्यादा 1.41 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों को भी नुकसान पहुंचा.
वैश्विक शेयर बाजार का हाल
वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार भी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए. डॉव जोन्स में 0.14 परसेंट, नैस्डैक कंपोजिट में 0.65 परसेंट और एसएंडपी 500 में 0.49 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. एशियाई बाजारों का भी मिला-जुला रुख रहा. जापान का निक्केई 225 0.62 परसेंट तक चढ़ा. चीन और हांगकांग के बाजार हरे निशान में रहे. हालांकि, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.21 परसेंट नीचे रहा. मंगलवार को, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 22 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,840 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ये भी पढ़ें:
ED के किन सवालों के घेरे में आए अनिल अंबानी, 10 घंटे तक चली पूछताछ की हुई वीडियोग्राफी