Share Market News: स्मॉल-कैप इंडेक्स ने अब तक की सबसे ऊंचे शिखर को छू लिया है. इस बीच अच्छी संख्या में स्मॉल-कैप शेयर्स ने उन शेयरों की एलीट लिस्ट में एंट्री की है, जिन्होंने अपने शेयरधारकों को 100 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है. हालांकि, बाजार पर्यवेक्षकों को हैरान करते हुए साल 2021 में BSE SME लिस्टिड ऐसे स्टॉक्स को देख सका है जिन्होंने अपने शेयरधारकों को 100 % से अधिक रिटर्न दिया है.


EKI Energy Services शेयर एक ऐसा BSE SME एक्सचेंज लिस्टिड स्टॉक है जो 7 अप्रैल 2021 को लिस्टिड हुआ और लगभग 4 महीने की इस छोटी सी अवधि में, इसने अपने लॉयल शेयरहोल्डर्स को 1082 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है.


EKI Energy Services  की शेयर प्राइस हिस्ट्री बताती है कि  स्टॉक 7 अप्रैल 2021 को SME एक्सचेंज में लिस्टिड हुआ और इसकी लिस्टिंग तिथि पर ये 147 रुपये पर बंद हुआ. 4 महीने की इस अवधि में, स्टॉक 1738.40 रुपये प्रति शेयर (3 अगस्त 2021 को क्लोज प्राइस) तक बढ़ गया.


इस अवधि में लगभग 1082.59 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. 2 अगस्त को एसएमई शेयर ने 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट को छुआ, जबकि पिछले 5 व्यापार सत्रों में, यह 1501.80 रुपये प्रति स्टॉक से बढ़कर 1738.40 रुपये हो गया. 


हालांकि, पिछले एक महीने की अवधि में, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयर की कीमत 722.65 रुपये प्रति स्टॉक स्तर से बढ़कर 1738.40 रुपये हो गई है. इस अवधि में लगभग 140% की वृद्धि हुई है.


1 लाख के 11.82 लाख 



  • EKI Energy Services  की शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें तो यह कह सकते हैं कि यदि किसी निवेशक ने स्टॉक की लिस्टिंग की तारीख पर इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो उसे अब 11.82 लाख रुपये मिलते.

  • हालांकि, अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसे अब 2.40 लाख रुपये मिलते.

  • इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 दिन पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख इस अवधि में 1.1575 लाख रुपये हो जाता.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


चेक बाउंस होने पर आपके पास क्या हैं विकल्प और कानूनी अधिकार, समझिए पूरी प्रक्रिया


Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में लगातार पांचवें दिन आई कमी, जानिए क्या है आज का रेट