Share Market Updates: साल 2020 के अंतिम दिन शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद

Share Market Updates Today, 31 December 2020 Stock Market News: एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जरिए विकसित कोविड-19 वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी से यूरोपीय शेयर बाजरों में तेजी रही. ब्रिटेन पहला देश है, जिसने इन कंपनियों के टीके को मंजूरी दी है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 31 Dec 2020 03:58 PM
साल 2020 के अंतिम दिन शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद. सेंसेक्स 5.11 अंक की बढ़त के साथ 47,751.33 अंक पर रहा. वहीं निफ्टी 0.20 अंक फिसलकर 13,981.75 अंक पर रहा.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 24 पैसे की बढ़त के साथ 73.07 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है. सेंसेक्स 47896.97 अंकों का नया ऑल टाइम हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 14 हजार के स्तर को पार करते हुए 14024.85 का ऑल टाइम हाई बना चुकी है.
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बताया कि उसे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जलविद्युत परियोजनाओं के लिए 3,200 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. भेल ने एक बयान में कहा कि भेल को आंध्र प्रदेश में जलविद्युत परियोजना और तेलंगाना में सिंचाई योजनाओं के पंप-मोटर सेट संबंधी कार्यों के लिए इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रोजेक्ट (ईएंडएम) के 3,200 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं.
रिलायंस जियो ने कहा है कि इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) व्यवस्था खत्म होने के साथ ही भारत में जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल एक जनवरी 2021 से मुफ्त होंगे.
विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने बुधवार को सकल आधार पर 1,824.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.15 पर खुला. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर दो महीने के उच्चतम स्तर 73.31 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. वहीं आज निफ्टी ने बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. निफ्टी ने इतिहास में पहली बार 14 हजार का स्तर छुआ है. निफ्टी आज के कारोबार में 14010.15 का हाई बना चुकी है. वहीं सेंसेक्स 47865.56 का हाई बना चुका है.
सेल, वोडाफोन-आइडिया, पीएनबी और टाटा मोटर्स के शेयरों में हाई वोल्यूम के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
टॉप लुजर्स में श्री सीमेंट, एसबीआई, एनटीपीसी और टीसीएस के शेयर बने हुए हैं.
टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, टाटा स्टील और टाइटन के शेयर बने हुए हैं.
साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 7 अंकों की तेजी के साथ 47753.11 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 12 अंकों की गिरावट के साथ 13970 के स्तर पर खुली है.
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार सपाट खुले हैं. सेंसेक्स 7 अंक तेज है तो वहीं निफ्टी में 12 अंक की गिरावट है.
सरकार की कुल देनदारियां सितंबर 2020 के अंत तक बढ़कर 107.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गईं. जून के अंत तक यह 101.3 लाख करोड़ रुपये थीं. इस तरह तिमाही-दर-तिमाही आधार पर सरकार की देनदारियों में 5.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ. सार्वजनिक ऋण प्रबंधन पर ताजा तिमाही रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2020 के अंत तक कुल बकाया देनदारियों में सार्वजनिक ऋण का हिस्सा 91.1 प्रतिशत था.
यस बैंक ने अपने दो वरिष्ठ अधिकारियों को पदोन्नत कर उन्हें मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) और एचआर प्रमुख नियुक्त किया है. बैंक ने निरंजन बानोदकर को ग्रुप सीएफओ और अनुराग अदलखा को समूह के एचआर प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया है. इन नियुक्तियों को नामांकन और पारितोषिक समिति और ऑडिट समिति की सिफारिश के आधार पर निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है. देवदत्ता कुरेन का स्थान अब नए एचआर प्रमुख लेंगे. दोनों नियुक्तियां एक जनवरी से प्रभावी होंगी.
राइट्स लिमिटेड ने 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर पांच रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में इसका निर्णय किया गया. बयान के मुताबिक कंपनी अपनी चुक्ता पूंजी के 50 प्रतिशत की दर पर लाभांश देगी. यह राशि कुल 120.15 करोड़ रुपये बैठती है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की एकल आधार पर कुल आय 852 करोड़ रुपये जबकि शुद्ध लाभ 191 करोड़ रुपये रहा है. राइट्स सार्वजनिक क्षेत्र की एक मिनीरत्न कंपनी है. यह पर्यटन परामर्श और इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करती है.
रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ग्रेटर नोएडा स्थित सूचना प्रौद्योगिकी विशेष आर्थिक क्षेत्र (आईटी-सेज) में अपनी पूरी 66.24 प्रतिशत हिस्सेदारी मिगसन समूह को बेचेगी. कंपनी ने कहा कि उसने ग्रेटर नोएडा में 37.5 एकड़ भूमि पर आईटी पार्क का स्वामित्व रखने वाली अपनी अनुषंगी असंल आईटी सिटी एंड पार्क्स लिमिटेड में पूरी 66.24 प्रतिशत हिस्सेदारी मिगसन समूह के महालक्ष्मी इंफ्राहोम को बेचने के लिए समझौता किया है.
कोरोमंडल इंटरनेशनल की एक प्रवर्तक कंपनी ई.आई.डी पैरी इंडिया लिमिटेड ने कंपनी के 58 लाख से अधिक शेयर बेचे. खुले बाजार में हुई इस बिक्री से कंपनी को 469 करोड़ रुपये से अधिक मिले. बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ईआईडी पैरी ने 803.19 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 58.50 लाख शेयरों को बिक्री की. इस तरह यह सौदा कुल 469.86 करोड़ रुपये का हुआ. सितंबर तिमाही के अंत तक ईआईडी पैरी के पास कोरोमंडल इंटरनेशनल में प्रवर्तक के तौर पर 58.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. बीएसई पर कोरोमंडल इंटरनेशनल का शेयर बुधवार को करीब छह प्रतिशत गिरकर 802.70 रुपये रहा.
इंडियन बैंक ने लंबी अवधि के बांड से 392 करोड़ रुपये जुटाए हैं. शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसने बासेल तीन अनुकूल एटी-1 दीर्घकालिक बांड के जरिए 392 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इन बांड पर कूपन दर 8.44 प्रतिशत सालाना है. जिसका भुगतान वार्षिक आधार पर किया जाएगा. इससे पहले इसी महीने बैंक ने एटी-1 (अतिरिक्त टियर-1) बांड के जरिए 560 करोड़ रुपये जुटाए थे.
SGX निफ्टी में आज हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी 18.50 अंक की गिरावट के साथ 13963 के स्तर पर बना हुआ है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुए. वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय कंपनियों, वाहन और आईटी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में शेयर बाजारों में तेजी आई है. एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जरिए विकसित कोविड-19 वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी से यूरोपीय शेयर बाजरों में शुरुआती करोबार में तेजी रही. ब्रिटेन पहला देश है, जिसने इन कंपनियों के टीके को मंजूरी दी है.


 


सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने मंजूरी को उत्साहजनक बताया और कहा कि कंपनी अब भारत में वैक्सीन को अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार करेगी. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स 133.14 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,746.22 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 47,807.85 अंक का ऑल टाइम हाई बनाया. निफ्टी भी 49.35 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 13,981.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 13,997 के ऑलटाइम हाई तक चला गया था.


 


जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड टीके को मंजूरी मिलने की उम्मीद से घरेलू धारणा मजबूत बनी हुई है. वाहन, रीयल्टी और धातु जैसे वृद्धि वाले क्षेत्रों की अगुवाई में तेजी आई, जबकि दवा जैसे सुरक्षित माने वाले क्षेत्र दबाव में बने हुए हैं. हालांकि बाजार काफी ऊपर चढ़ चुका है, लेकिन एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) लगातार पूंजी लगा रहे हैं. इसका असर बाजार पर सकारात्मक पड़ रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.