Share Market Updates: सेंसेक्स 133 अंक मजबूत, निफ्टी भी बढ़त के साथ हुआ बंद

Share Market LIVE Updates Today, 30 December 2020 Stock Market News: बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी से शेयर बाजारों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी दिखी. सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 30 Dec 2020 03:54 PM
133.14 अंक की बढ़त के साथ सेंसेक्स 47746.22 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 49.35 की बढ़त के साथ 13981.95 पर बंद हुआ.
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.13 प्रतिशत रुपये की गिरावट के साथ 49,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
शेयर बाजार गिरावट के बाद अब हरे निशान में आ चुका है. सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा उछल चुका है. वहीं निफ्टी 40 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रही है.
कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए कई देशों ने कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. ब्रिटेन ने हाल ही में फाइजर की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी. वहीं अब ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन को अब हरी झंडी मिलने के साथ ही ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन लोगों को दी जा सकेगी.
केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर सात जनवरी 2021 तक रोक लगा दी है. कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगाई गई थी, जिसे अब एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपने खेल प्रबंधन संयुक्त उद्यम आईएमजी रिलायंस लिमिटेड (आईएमजी-आर) में आईएमजी वर्ल्डवाइड की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. आरआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने 28 दिसंबर 2020 को आईएमजी-आर के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा किया. इस तरह आईएमजी-आर पूरी तरह उसके पूर्व स्वामित्व वाली कंपनी बन गई है. पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने घोषणा की थी कि वह खेल प्रबंधन संयुक्त उद्यम में आईएमजी वर्ल्डवाइड की हिस्सेदारी 52.08 करोड़ रुपये में खरीदेगी.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे बढ़कर 73.33 के स्तर पर खुला.
सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 47462.03 का लो बना चुका है. वहीं निफ्टी 13886.75 का लो बना चुकी है.
पीएसयू बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.
एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा आईटी इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है. वहीं बाकी इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है.
आज वोडाफोन-आइडिया, पीएनबी, भेल और येस बैंक के शेयरों में हाई वोल्यूम के साथ कारोबार हो रहा है.
टॉप लुजर्स में एसबीआई, टाटा मोटर्स, गेल और इंडसइंड बैंक के शेयर कारोबार कर रहे हैं.
शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर्स में यूपीएल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और एचयूएल के शेयर बने हुए हैं.
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त खो चुके हैं और लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा टूट चुका है तो वहीं निफ्टी 30 अंक से ज्यादा लुढ़क चुका है.
शेयर बाजार आज फिर रिकॉर्ड स्तर पर खुला है. सेंसेक्स 176 अकों की तेजी के साथ 47789.03 के स्तर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 47807.85 का ऑल टाइम हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 48 अंक उछाल के साथ 13980.90 के स्तर पर खुली और 13982.90 का हाई बना चुकी है.
शेयर बाजार आज फिर गुलजार है. मार्केट में रिकॉर्ड तेजी बनी हुई है. निफ्टी 14 हजार के करीब खुली है. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी फिर से ऑल टाइम हाई बना चुके हैं.
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में आज फिर तेजी दिखी है. सेंसेक्स 176 अंक तेज है तो वहीं निफ्टी 48 अंक तेज है.
जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील निर्माता कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) में कंपनी के विलय को मंजूरी दे दी. कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने जेएसएल के साथ जेएसएचएल के विलय के प्रस्ताव पर विचार किया और इसे मंजूरी दे दी. जेएसएल ने भी अलग से शेयर बाजारों को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने जेएसएचएल के विलय को मंजूरी दे दी.
वेदांता के प्रवर्तकों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी गिरवी रखकर 1.4 अरब डॉलर जुटाए हैं. कंपनी इस राशि का इस्तेमाल अपना वह कर्ज चुकाने में करेगी, जिसकी परिपक्वता नजदीक आ रही है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में वेदांता ने कहा कि उसके प्रवर्तकों ने सिटीकॉर्प इंटरनेशनल को इतनी ही राशि के नोट्स जारी कर एक अरब डॉलर का कर्ज जुटाया है. इसके अलावा वेदांता रिसोर्सेज की एक इकाई ओकट्री कैपिटल समूह के तहत एक इकाई को 40 करोड़ डॉलर के नोट्स जारी करेगी. दोनों मामलों में नोट्स को मुंबई में सूचीबद्ध वेदांता लिमिटेड के शेयरों की आंशिक सुरक्षा प्राप्त होगी.
टाटा संस किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया (एएआई) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 83.67 प्रतिशत करेगी. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि वह एयरएशिया इन्वेस्टमेंट (एएआईएल) से विमानन कंपनी की 32.67 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण 3.76 करोड़ डॉलर में करेगी. मलेशिया की एयरएशिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एएआईएल की बेंगलुरु की कंपनी एयरएशिया इंडिया में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में शहरी सहकारी बैंकों की गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी, जो साल भर पहले 7.3 प्रतिशत थी. साथ ही रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि आने वाले समय में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लाभ पर असर देखने को मिल सकता है.
फ्यूचर समूह की कंपनियों को रिलायंस इंडस्ट्रीज से बड़े ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं. कंपनी के सीईओ किशोर बियानी ने कहा कि समूह की कंपनियों फ्यूचर कंज्यूमर और फ्यूचर एंटरप्राइजेज को हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज से ऑर्डर मिले हैं. बियानी ने ई-मेल में कहा कि हमें रिलायंस से बड़े ऑर्डर मिले हैं. भविष्य के कदम पर उन्होंने कहा कि समूह दो नए ब्रांडों पर विचार कर रहा है, जिसके तहत फैशन और एफएमसीजी में कई श्रेणियों में उत्पादों की पेशकश की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पर काफी काम चल रहा है. ये ब्रांड मार्च तक स्टोर में दिखाई देंगे.
इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उसे एक महत्वपूर्ण ठेका मिला है. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसे कितनी राशि का ठेका मिला है. सामान्यत: एक हजार करोड़ रुपये से ढाई हजार करोड़ रुपये के बीच के ठेकों को महत्वपूर्ण कहा जाता है. कंपनी ने कहा कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के जल एवं मल शोधन कारोबार को यह ठेका मिला है. इसके तहत इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण का काम मिला है. कंपनी इस ठेके के तहत 135 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाएगी.
SGX निफ्टी में आज तेजी देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी 63 अंक के उछाल के साथ 13996 के स्तर पर बनी हुई है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी से शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में लाभ दर्ज हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. सेंसेक्स 259.33 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,613.08 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अपना सर्वकालिक उच्चस्तर 47,714.55 अंक भी छुआ.


 


वहीं निफ्टी 59.40 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने नए उच्चस्तर 13,932.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 13,967.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक भी गया. एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि वित्तीय कंपनियों के शेयरों की मदद से बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. व्यापक बाजार में गैस कंपनियों के शेयरों की मांग भी दिखी. बाजार में कुछ ऐसे शेयरों में बढ़त रही, जिनमें आमतौर पर ऐसा देखने को नहीं मिलता है.


 


सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईटीसी के शेयर तेजी में रहे. वहीं दूसरी ओर नेस्ले, एनटीपीसी, पावरग्रिड, डॉ. रेड्डीज लैब, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट भी आई.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.