Share Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ हुआ बंद

Share Market Updates Today, 29 December 2020 Stock Market News: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से यहां धारणा मजबूत बनी है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 29 Dec 2020 04:05 PM
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 73.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 259.33 अंक की बढ़त के साथ 47,613.08 अंक पर और निफ्टी 59.40 अंक के लाभ से 13,932.60 अंक पर बंद हुआ.
संकटग्रस्त बंधक कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस (आरएचएफ) के कर्जदाताओं ने अंतर-लेनदार समझौते (आईसीए) को और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है. अनिल अंबानी के जरिए प्रवर्तित रिलायंस समूह की कंपनी आरएचएफ को ऋण समाधान प्रक्रिया के तहत छह बोलियां मिली हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि आईसीए का हिस्सा बनने वाले कंपनी के ऋणदाताओं ने तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सात जून 2019 के परिपत्र के अनुसार आईसीए अवधि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है.
शेयर बाजार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 47714.55 अंक का ऑल टाइम हाई लगा चुका है. वहीं निफ्टी 13967.60 का ऑल टाइम हाई लगा चुकी है.
यूरोपीय कार विनिर्माता स्कोडा ने कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के चलते उसकी कार की कीमतें एक जनवरी 2021 से 2.5 फीसदी तक बढ़ सकती हैं. देश के कुछ वाहन विनिर्माता कच्चे माल और अन्य सामानों के महंगा होने और विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के कारण पहले ही एक जनवरी 2021 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुके हैं.
भारत के घरेलू डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म पेटीएम ने बताया है कि उसने पिछले छह महीनों के दौरान डिजिटल सोने के लेनदेन में 27 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है. इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत के बाद से नए उपयोगकर्ताओं में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है और एवरेज ऑर्डर मूल्य में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर कुल लेनदेन की मात्रा 5000 किलोग्राम के माइलस्टोन को पार कर गई है. पेटीएम ने ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की है और अब तक प्लेटफॉर्म पर 73 मिलियन से अधिक लोगों ने पेटीएम गोल्ड खरीदा है. इनमें से लगभग 40 फीसदी खरीददार छोटे शहरों और कस्बों से हैं.
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के प्रकोप के बाद दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम एशिया के उप-भाग में भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे अधिक लचीली साबित हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के बाद कम लेकिन सकारात्मक आर्थिक वृद्धि और बड़े बाजार के कारण भारत निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बना रहेगा.
ब्रिटेन से भारत लौटे 6 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है. इससे बाजार में भी चिंता देखी जा रही है. बाजार में अब उतार-चढ़ाव बढ़ गया है और दिन का निचला स्तर भी छू चुका है. सेंसेक्स आज 47361.90 का लो बना चुका है. वहीं निफ्टी 13859.90 का लो बना चुका है. सेंसेक्स फिलहाल 130 अंक तेज है तो निफ्टी में 23 अंकों का उछाल है.
अमेरिका में बहुप्रतीक्षित कोरोना वायरस राहत विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद एशियाई शेयरों में तेजी है. वहीं शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,588.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे चढ़कर 73.41 के स्तर पर पहुंचा.
शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछल चुका है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 47654.16 का हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 80 अंकों से ज्यादा तेज है. निफ्टी 13957.30 का हाई बना चुकी है.
टॉप लुजर्स में लारसन, एशियन पेंट्स, नेस्ले और ब्रिटेनिया के शेयर बने हुए हैं.
शुरुआती कारोबार में टॉप गेर्नस में इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, बजाज ऑटो और एसबीआई के शेयर बने हुए हैं.
सेंसेक्स आज 112 अंकों की तेजी के साथ 47466.62 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 13910.35 के स्तर पर खुला है.
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला कायम है. आज फिर शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं. सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर से अपना ऑल टाइम हाई बनाया है.
शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 112 अंक तेज है तो वहीं निफ्टी 37 अंक तेज है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अब तक ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके की करीब पांच करोड़ खुराक का उत्पादन कर चुकी है. कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले साल मार्च तक 10 करोड़ खुराक के उत्पादन का है. कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि अभी हमें इस टीके के आपात इस्तेमाल के अधिकार की मंजूरी का इंतजार है.
अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टेस्ला अगले साल भारत में अपना परिचालन शुरू करेगी. कंपनी भारत में मांग के आधार पर विनिर्माण इकाई लगाने की संभावना तलाशेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी पुष्टी की. भारत के भारी-भरकम आठ लाख करोड़ रुपये के कच्चे तेल के आयात को कम करने के लिए गडकरी हरित ईंधन और इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रहे हैं. वहीं टेस्ला के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऐलन मस्क ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में उतरेगी.
रिजर्व बैंक के एक लेख में कहा गया है कि भारत के लिए मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत पर बरकरार रखना उपयुक्त है क्योंकि निम्न दर का लक्ष्य लेकर चलना मौद्रिक नीति के लिए अपस्फीति की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के समान हो सकता है. अपस्फीति रुख का मतलब है कि आर्थिक नीति की प्रवृत्ति निम्न वृद्धि दर और निम्न मुद्रास्फीति को बढ़ावा देने वाली होगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को मोबाइल टावरों को निशाना बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. दरअसल, तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने पंजाब में 1,500 से अधिक मोबाइल टावर को अपना निशाना बनाया है, जिससे राज्य में दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब तक 1,561 मोबाइल टावरों को निशाना बनाया गया है. राज्य के 22 जिलों में कुल 21,306 मोबाइल टावर हैं. आंदोलन से जो मोबाइल टावर प्रभावित हुए हैं उनमे से 25 टावरों को कथित रूप से किसानों और उनके समर्थकों ने तोड़ दिया है. हालांकि, किसान यूनियनों ने कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण रखने का निर्देश दिया है.
यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों ने ब्रिटेन के साथ ब्रेक्जिट व्यापार समझौते को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है. इस समझौते के एक जनवरी से अमल में आने के लिए यह मंजूरी जरूरी है. ईयू के मौजूदा अध्यक्ष जर्मनी ने कहा कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुए समझौते का आकलन करने के लिए ईयू के राजदूतों की एक बैठक हुई. इसी बैठक में मंजूरी का निर्णय लिया गया.
कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल ने प्राइम फोकस (पीएफएल) में क्रेडिट सुइस द्वारा 33.12 प्रतिशत हिस्सेदारी पीएफएल के प्रवर्तक समूह को 44.15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे जाने के प्रस्ताव को लेकर आपत्ति जतायी है. अनिल अंबानी के रिलांयस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने एक बयान में आरकैप समूह के साथ कुछ ऋण समझौतों के तहत प्रस्तावित सौदे को क्रेडिट सुइस के जरिए कथित अधिकार का स्पष्ट रूप से उल्लंघन बताया.
SGX निफ्टी में आज तेजी देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी 49.50 अंक के उछाल के साथ 13937.50 पर बनी हुई है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से यहां धारणा मजबूत बनी रही. सोमवार को सेंसेक्स 380.21 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,353.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 47,406.72 अंक का नया ऑल टाइम हाई भी छुआ. वहीं निफ्टी 123.95 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,873.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 13,885.30 अंक का अपना ऑल टाइम हाई बनाया.


 


अन्य एशियाई बाजारों में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और हांगकांग तेजी के साथ बंद हुए. अमेरिका ने 2300 अरब डॉलर के कोविड-19 महामारी पैकेज को मंजूरी दे दी गई है और यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के बीच पिछले सप्ताह ब्रेक्जिट व्यापार करार हो चुका है, जिससे वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा सुधरी है. वहीं शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा. इसके साथ ही चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 8.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.


 


चार लगातार सत्रों में सेंसेक्स 1,799.79 अंक यानी 3.95 प्रतिशत चढ़ा है. सेंसेक्स में इस बढ़त से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,22,841.6 करोड़ रुपये बढ़कर 1,87,02,164.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख के बीच सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 73.49 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.