Share Market Updates: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

Share Market LIVE Updates Today, 28 December 2020 Stock Market News: विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुझान भारतीय शेयर बाजार में लगातार बना हुआ है. उधर, अमेरिका में 900 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज से भी बाजार को सपोर्ट रहेगा.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 Dec 2020 03:48 PM
सेंसेक्स 47,353.75 पर और निफ्टी 13,873.20 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 47406.72 उच्चतम स्तर पर पहुंचा. वहीं निफ्टी 13885.30 पर रहा.
शेयर बाजार एक बार फिर अपना ऑल टाइम हाई बना चुका है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 425 अंक से ज्यादा उछल चुका है. वहीं निफ्टी 130 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. इसके साथ ही सेंसेक्स 47406.72 का ऑल टाइम हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 13885.30 का ऑल टाइम हाई बना चुका है.
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के मुताबिक भारत में व्यापक आर्थिक संकेतकों में सुधार के बावजूद वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सामान्य होने में उम्मीद से अधिक समय लग सकता है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा कि ई-कॉमर्स सेक्टर में गतिविधियों में बढ़ोतरी के कारण हल्के वाणिज्यिक वाहनों (एलसीवी) सेक्टर में सुधार की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन (एमएचसीवी) की बिक्री 2021-22 की चौथी तिमाही से पहले सामान्य होने की उम्मीद नहीं है.
डिक्सन टेक्नालॉजी की सहायक इकाई मोटोरोला के स्मार्टफोन बनाएगी. ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी डिक्सन टेक्नालॉजी ने उसकी सहायक इकाई पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने मोटोरोला मोबिलिटी के साथ स्मार्टफोन के विनिर्माण के लिए एक समझौता किया है. कंपनी ने कहा कि उत्पादों का विनिर्माण नोएडा स्थित पैडगेट की विनिर्माण इकाई में किया जाएगा.
विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते रुपया आज शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे बढ़कर 73.51 के स्तर पर पहुंच गया. कारोबारियों के मुताबिक विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी ने भी रुपये को मजबूती दी. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.52 पर खुला और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 73.51 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की बढ़ोतरी दिखाता है.
शुरुआती कारोबार में आज मेटल सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. मेटल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखा चुका है.
सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा उछल कर 47354.71 का हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 13865.45 का हाई बना चुकी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही एक बार फिर से अपना ऑल-टाइम हाई बना दिया है.
शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील बने हुए हैं.
टॉप लुजर्स में एशियन पेंट्स और सिप्ला के शेयर कारोबार कर रहे हैं.
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स 47000 के ऊपर खुला. सेंसेक्स 180 अंकों की तेजी के साथ 47153.59 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 66 अंकों की तेजी के साथ 13815.15 के स्तर पर खुला.
शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है.
शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में तेजी देखने को मिली है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 180 अंक तेज है. वहीं निफ्टी 66 अंक तेज है.
रियल्टी कंपनी डीएलएफ की किराया इकाई डीसीसीडीएल गुरुग्राम की एक वाणिज्यिक परियोजना में अमेरिकी कंपनी हाइन्स की पूरी 52 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. यह सौदा 780 करोड़ रुपये का है.
इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) 2021 में करीब 1,100 इंजीनियर प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करेगी. स्नातक और स्नात्कोत्तर इंजीनियर प्रशिक्षुओं की यह नियुक्ति समूह की विभिन्न इकाइयों के लिए की जाएगी.
सरकार ने पिछले दो वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए पुनर्पूंजीकरण बांड के तहत ब्याज भुगतान के रूप में 22,086.54 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को जारी ऐसे बांड पर 5,800.55 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान किया. ये बांड बैंकों में पूंजी डाले जाने के मकसद से जारी किए गए ताकि वे बासेल-तीन दिशानिर्देशों के तहत नियामकीय नियमों की जरूरतों को पूरा कर सके.
आयकर विभाग ने कहा कि आकलन वर्ष 2020-21 (वित्त वर्ष 2019-20) में 26 दिसंबर तक 4.15 करोड़ से अधिक करदाताओं ने अपने आयकर रिटर्न दाखिल कर दिए हैं. व्यक्तिगत श्रेणी में आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा नजदीक आने के साथ ही आयकर विभाग ने लोगों से कहा है कि अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए अपने रिटर्न पहले ही दाखिल कर दें.
तांबा, एल्युमिनियम और इस्पात जैसे कच्चे माल की लागत बढ़ने और परिवहन भाड़ा महंगा होने के कारण एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन जैसे अन्य टिकाऊ घरेलू सामान की कीमतें अगले साल जनवरी से 10 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. विनिर्माताओं ने कहा कि इसके अलावा आपूर्ति में कमी के कारण टीवी पैनल (ओपेन सेल) की कीमतें भी दोगुनी से अधिक हो चुकी हैं. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही प्लास्टिक भी महंगा हो गया है. पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि हमारा मानना है कि निकट भविष्य में जिंस कीमतों में बढ़ोतरी से हमारे उत्पादों की कीमतें प्रभावित होंगी. अनुमान है कि जनवरी में 6-7 प्रतिशत कीमतें बढ़ेंगी और वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक ये 10-11 प्रतिशत तक बढ़ सकती है.
उद्योग संगठन सीआईआई ने सरकार को अपनी बजट पूर्व सिफारिशों के तहत अगले तीन साल के दौरान आयात शुल्क को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए इसे वर्गीकृत बनाने का सुझाव दिया है. इसके तहत कच्चे माल के लिए शून्य से 2.5 प्रतिशत तक शुल्क रखने का सुझाव दिया गया है. वहीं तैयार माल के लिए पांच से 7.5 प्रतिशत तक और मध्यवर्ती सामान के लिए 2.5 से पांच प्रतिशत तक आयात शुल्क रखने का सुझाव दिया है.
इस सप्ताह एफएंडओ के दिसंबर सीरीज के कांट्रैक्ट्स की एक्सपायरी 31 दिसंबर को होने वाली है.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दिसंबर में घरेलू बाजार में शुद्ध रूप से अब तक 60,094 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
SGX निफ्टी में आज तेजी बनी हुई है. SGX निफ्टी 58 अंक तेजी के साथ 13811.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एमएंडओ) के दिसंबर सीरीज के कांट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं, साल का आखिरी महीना होने के कारण विदेशी बाजारों से भी बहुत उत्साहवर्धक संकेत मिलने की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि कोरोना का प्रकोप लगातार बना हुआ है और वैक्सीन आने की उम्मीदों से बाजार पहले ही काफी तेजी देख चुका है.


 


वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुझान भारतीय शेयर बाजार में लगातार बना हुआ है. उधर, अमेरिका में 900 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज से भी बाजार को सपोर्ट रहेगा और घरेलू शेयर बाजार मोटे तौर पर विदेशी संकेतों से ही चाल पकड़ेगी. देश के शेयर बाजार में बीते सप्ताह करीब सात महीने में सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट के बाद तेज रिकवरी दर्ज की गई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी साप्ताहिक स्तर पर तकरीबन सपाट बंद हुए.


 


इस सप्ताह एफएंडओ के दिसंबर सीरीज के कांट्रैक्ट्स की एक्सपायरी 31 दिसंबर को होने वाली है. जिसके चलते बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना बनी रहेगी क्योंकि निवेशक अगले महीने के कांट्रैक्ट्स में अपना पोजीशन बनाएंगे. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल का भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है.


 


वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दिसंबर में घरेलू बाजार में शुद्ध रूप से अब तक 60,094 करोड़ रुपये का निवेश किया है. पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 529.36 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,973.54 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 148.15 अंक या 1.09 प्रतिशत के लाभ से 13,749.25 अंक पर पहुंच गया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.