Share Market Updates: सेंसेक्स में 3 दिन के तेजी के सिलसिले पर ब्रेक

Share Market LIVE Updates Today, 13 January 2021 Stock Market News: शेयर बाजार में तेजी का रुख लगातार बना हुआ है. हर रोज मार्केट नई ऊंचाई छू रहा है. विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच अनुकूल घरेलू गतिविधियों से बाजार में तेजी बनी हुई है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 13 Jan 2021 08:46 PM
सेंसेक्स 24.79 अंक टूटकर 49,492.32 अंक पर और निफ्टी 1.40 अंक चढ़कर 14,564.85 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद.
सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी एल भट का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है. यह चौथा मौका है जबकि उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार न्यायमूर्ति भट का कार्यकाल 67 साल की आयु पूरी होने या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए बढ़ाया गया है.
देश में ‘ऑनलाइन’ माध्यम से लेनदेन 2020 में 80 प्रतिशत बढ़ा. इसका एक प्रमुख कारण छोटे और मझोले शहरों में तेजी से भुगतान के लिए डिजिटल माध्यमों को अपनाया जाना है. वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी रेजरपे ने एक रिपोर्ट में यह कहा है. रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल के जरिए तुंरत भुगतान की सुविधा यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए लेनदेन ने 2020 में 120 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कार्ड, नेटबैंकिंग और मोबाइल बटुए को पीछे छोड़ दिया. यह विशेष रूप से छोटे और मझोले शहरों (टियर 2 और 3) के लिए भुगतान का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया.
हाईकोर्ट ने अमेजन की याचिका पर फ्यूचर रिटेल की प्रतिक्रिया मांगी. अमेजन ने फ्यूचर रिटेल के जरिए दायर मामले पर अंतरिम आदेश में दिए गए निष्कर्षों को खारिज करने की अपील की है.
बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी अपनी शुरुआती बढ़त गंवा चुके हैं. सेंसेक्स 49413.59 का लो बना चुका है. वहीं निफ्टी 14543.70 का लो बना चुका है.
बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को कई कारोबारी खंडों में घरेलू और विदेशी बाजार से कई ऑर्डर मिले हैं. हालांकि, कंपनी ने इन अनुबंधों की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
घरेलू शेयर बाजारों में भारी लिवाली और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 73.12 प्रति डॉलर पर खुला.
पीएसयू बैंक में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज कर चुका है.
आज आईटी और फार्मा सेक्टर दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. वहीं निफ्टी भी 90 अंक तेजी के साथ कारोबार करती दिखी. सेंसेक्स नया ऑल टाइम हाई बनाते हुए 49795.19 का हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 14653.35 का नया ऑल टाइम हाई लगा चुका है.
टॉप लुजर्स में कोटक महिंद्रा, टाइटन कंपनी, डॉ. रेड्डीज लैब और ब्रिटानिया के शेयर कारोबार कर रहे हैं.
आज टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और अडानी पोर्ट हैं.
आज फिर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 49763.93 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 14639.80 के स्तर पर खुला है.
प्री-ओपनिंग में बाजार में फिर तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 246 अंक तेज है तो वहीं निफ्टी 76 अंक तेज है.
घरेलू रेटिंग एजेंसी ब्रिकवर्क की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार और निम्न तुलनात्मक आधार के प्रभाव के साथ अगले वित्त वर्ष में देश के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि 11 प्रतिशत तक जा सकती है.
कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके कारण देश में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में भी इजाफा हुआ है.
मंगलवार को रुपया 15 पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
SGX निफ्टी में आज तेजी बनी हुई है. SGX निफ्टी 14.50 अंकों की तेजी के साथ 14615.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी का रुख लगातार बना हुआ है. हर रोज मार्केट नई ऊंचाई छू रहा है. विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच अनुकूल घरेलू गतिविधियों से बाजार में तेजी बनी हुई है. मंगलवार को सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई लेकिन बाद में यह गिरावट से उबरते हुए 49,569.14 अंक के रिकार्ड स्तर तक चला गया. आखिर में 247.79 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,517.11 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ.


 


बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में लिवाली के जोर से यह तेजी आई. वहीं निफ्टी 78.70 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,563.45 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 14,590.65 अंक के रिकार्ड स्तर तक गया.


 


घरेलू शेयर बाजार में सुधार के रुख और डॉलर सूचकांक के कमजोर रहने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 15 पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.71 प्रतिशत बढ़कर 56.61 डालर प्रति बैरल हो गया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.