Stock Market Closing Update: दो दिन की बड़ी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार (Share Market) में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 497.00 अंक यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 56,319.01 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 156.65 अंक यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 16,770.85 के लेवल पर क्लोज हुआ है. पिछले कारोबारी दिन ओमिक्रोन की चिंता की वजह से बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद सेंसेक्स 1190 अंक लुढ़ककर बंद हुआ था. 

लाल निशान में बंद हुए 7 शेयर्ससेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 7 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं, 23 शेयर्स में खरीदारी के साथ बंद हुए. गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में पॉवर ग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एमएंडएम, HDFC, Kotak Bank में गिरावट रही. 

तेजी के साथ बंद हुए ये शेयर्सइसके अलावा आज एचसीएल टेक 4.30 फीसदी की तेजी के साथ 1209 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, विप्रो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाइटन, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एलटी, ICICI Bank, TCS, ITC, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी, एनटीपीसी, एचयूएल, मारुति के शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में रही खरीदारीसेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार के बाद बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस समेत सभी सेक्टर में दिनभर अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी.