सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बीते सप्ताह 91,629.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही. वहीं,  बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.83 अंक या 2.10 प्रतिशत चढ़ा.


बीते सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के मार्केट कैपिटलाइजेशन में इजाफा हुआ. वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई.


इन कंपनियों को हुआ जबरदस्त फायदा 


आंकड़ों के मुताबिक, बीते सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन सबसे अधिक 20,272.71 करोड़ रुपये बढ़कर 3,46,497.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 17,579.92 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 10,22,900.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,694.01 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,69,449.98 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,524.89 करोड़ रुपये बढ़कर 4,83,304.06 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 11,970.99 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,14,118.15 करोड़ रुपये रहा. बात करें रिलायंस इंडस्ट्रीज की तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,586.86 करोड़ रुपये बढ़कर 12,34,003.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


इन कंपनियों को हुआ भारी नुकसान 


एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 30,589.19 करोड़ रुपये घटकर 7,62,747.36 करोड़ रुपये रह गया. कोटक महिंद्रा बैंक का  मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,037.31 करोड़ रुपये घटकर 3,65,448.53 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह एचडीएफसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,803.38 करोड़ रुपये घटकर 4,04,192.73 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,708.34 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,93,758.31 करोड़ रुपये रह गया.


पहले स्थान पर पहुंची रिलायंस इंडस्ट्रीज


बता दें कि टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.


ये भी पढ़ें :-


संकट में फंसे 26 सेक्टरों को और फंड मिलेगा, कामत कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक RBI का फैसला


भारत में आईफोन के प्रोडक्शन की तैयारी में Apple, तमिलनाडु में लगेगा प्लांट