Sensex Fall: कोरोना से जुड़े नए म्यूटेशन का मिलना शेयर बाजार के लिए बंपर गिरावट का सबब बन गया है. वैज्ञानिकों मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में पाया गया वेरिएंट शरीर की इम्युनिटी को भी मात देने में सक्षम हो सकता है. ब्रिटिश अधिकारियों की माने तो ये अब तक का सबसे खतरनाक वेरिएंट साबित हो सकता है. इस नए वेरिएंट को लेकर सबसे बड़ी चिंता ये है कि ये वैक्सीनेशन प्रतिरक्षा प्रणाली को भी भेद सकता है और उसका असर बेकार साबित हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग में पाए गए वायरस का नया रूप है.


बाजार गिरने की असली वजह


इसी वजह से विदेशी निवेशकों की तरफ से लगातार 7वें दिन बिकवाली की जा रही है और बाजार में निगेटिव सेंटिमेंट हावी हो रहे हैं. हालांकि एक तर्क ये भी दिया जा रहा है कि यूरोप में हाल ही में आई कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बाजार पर बुरा असर नहीं पड़ा. ऐसे में वैल्युएशन ऊंची ही बने रहने के आसार हैं. बाजार के आकंड़ों पर नजर डालें तो निफ्टी सेंसेंक्स सुबह के कारोबार में 1416 यानि करीब 2.41 पर्सेंट की गिरावट के साथ 57,379 के स्तर पर वहीं निफ्टी 419 प्वाइंट यानि 2.39 पर्सेंट की गिरावट के साथ 17,117 पर पहुंच गया था. निफ्टी केलिए 17000 का स्तर बहुत महत्वपूर्ण हैं. उसके नीचे जाने पर बड़ी गिरावट संभव है.


यहां रही तेजी


इस गिरावट में भी फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. डॉ रेड्डीज सवा पर्सेंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं सिप्ला और सनफार्मा में भी तेजी देखी जा रही है.


बाजार को गिराने वाली मुख्य वजहें



  • कोरोना का नया वेरिएंट पाया जाना

  • दुनियाभर के कई देशों में लॉकडाउन के ऐलान

  • विदेशी निवेशकों की तरफ से बिकवाली

  • बॉन्ड यील्ड में कमी


ये भी पढ़ें


Stock Market Black Friday Crash: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1400 अंक फिसला तो Nifty 430 पॉइंट से ज्यादा लुढ़का


Tarsons Shares Listing: टार्सन्स प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग पर मिला मुनाफा, जानें शुरुआत में ही कौनसे लेवल पर आया जिसने चौंकाया